जन्मदिन पर पंडित जसराज बोले, भारतीय संगीत को कोई खतरा नहीं

86 साल बाद भी खुद को दिल से युवा समझने वाले पंडितजी ने एक खास मुलाकात में बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने संगीत की वजह से हूं

Advertisement
पंड‍ित जसराज पंड‍ित जसराज

स्वाति रस्तोगी

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

भारतीय शास्त्रीय संगीत को देश में ही नहीं विदेश में भी एक अलग पहचान दिलाने वाले पंडित जसराज 28 जनवरी को 86 साल के हो गए. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में पंडितजी का खास कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है.

वाजपेयी ने संसद हमले के बाद भी कहा था युद्ध समस्या का हल नहीं: पंडित जसराज

86 साल बाद भी खुद को दिल से युवा समझने वाले पंडितजी ने एक खास मुलाकात में बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने संगीत की वजह से हूं. सब मेरे संगीत का ही करिश्मा है. अपनी रूह को छूने वाली आवाज के जरिये पंडित जसराज ने लाखों दिलों को जीता है. लेकिन क्या पाश्चात्य संगीत का भारत की संस्कृति पर बढ़ते प्रभाव से शास्त्रीय संगीत को कोई खतरा है? इस बात पर पंडितजी ने बताया कि हमारे संगीत में कोई कमी नहीं है. भारतीय संगीत को कोई खतरा नहीं है और न कभी हो सकता है.

Advertisement

80 साल बाद अपने गांव पहुंचे पंडित जसराज

पंडित जसराज के सुर शास्त्रीय संगीत के मुरीदों के सि‍र चढ़ कर बोलते हैं. आज कल के रीमिक्स और फ्यूजन के दौर में पंडितजी का मानना है कि शास्त्रीय संगीत को आगे ले जाने में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों में भारतीय सुरों को नए आयाम दिलाने में डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement