पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा बनाएंगे फिल्म, हीरो होंगे संजय दत्त!

जियो न्यूज की खबर के हवाले से रमीज ने यह जानकारी दी कि उनकी फिल्म क्रिकेट के खेल के जरिये आतंकवाद को खत्म करने के मुद्दे पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि उनकी यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगी.

Advertisement
रमीज राजा बनाएंगे फिल्म... रमीज राजा बनाएंगे फिल्म...

संदीप कुमार सिंह

  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रख सकते हैं. रमीज राजा ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया है, वहीं इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को लीड रोल में साइन किया है.

जियो न्यूज की खबर के हवाले से रमीज ने यह जानकारी दी कि उनकी फिल्म क्रिकेट के खेल के जरिये आतंकवाद को खत्म करने के मुद्दे पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि उनकी यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगी. हालांकि अभी फिल्म में लीड हीरोइन के रूप में कौन होगा यह अभी तय नहीं हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि आर्म्‍स एक्‍ट के कारण जेल की सजा काटने के बाद बाहर आने के बाद से ही बॉलीवुड स्‍टार संजय दत्त ने कोई फिल्‍म साइन नहीं की है. हालांकि उनका नाम हाल ही में उस समय सुर्खियों में आया था जब राजकुमार हिरानी ने इस बॉलीवुड स्‍टार के विवादित जीवन पर केंद्रित बायोपिक के निर्माण की घोषणा की थी. रणवीर कपूर इस बहुप्रतीक्षित फिल्‍म में संजय दत्त की भूमिका करते हुए नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement