जनवरी 2018: नए साल का पहला महीना फिल्म इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा?

साल 2018 शुरू होते ही उसका एक महीना ख़त्म हो चूका है, और आइये जानते हैं की आखिरकार कैसा रहा जनवरी का महीना पूरी इंडस्ट्री के लिए.

Advertisement
padmaavat-padman padmaavat-padman

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

साल 2018 शुरू होते ही उसका एक महीना ख़त्म हो चुका है, और आइये जानते हैं की आखिरकार कैसा रहा जनवरी का महीना पूरी इंडस्ट्री के लिए.

फिल्म्स

जनवरी के महीने में 12 जनवरी को तीन फिल्मों ने दस्तक दी. जिनमें मुक्काबाज,कालाकाण्डी और 1921 रिलीज हुई. हालांकि क्रिटिक्स के द्वारा मुक्काबाज की काफी तारीफ़ हुई लेकिन कमाई के मामले में 1921 ने बहुत बढ़िया कारोबार किया. उसके बाद 19 जनवरी को माय बर्थडे सांग, वोडका डायरीज और अरबाज खान - मंजरी फड़नीस स्टारर निर्दोष फिल्म रिलीज हुई. तीनों फिल्म्स ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं किया. फिर रिपब्लिक डे के मौके पर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज किया गया , जिसके मिक्स्ड रिव्यूज आए. कई प्रदेशों में रिलीज ना होने के बाद भी फिल्म ने चार दिन के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया और मूवी अभी भी थिएटर में चल रही है .

Advertisement

कॉन्ट्रोवर्सीज

इसी महीने में 19 जनवरी के दिन एक ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस  हुई. अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने एक साथ बैठकर पैडमैन और पद्मावत के क्लैश के बारे में बात की. अक्षय ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकाकर 9 फरवरी कर दी. वहीँ पद्मावत के रिलीज होने पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ओपन लेटर के द्वारा संजय लीला भंसाली से कई सवाल पूछे, लेटर के जवाब में लेखक जोड़ी सिद्धार्थ- गरिमा ने उन्हें अपनी तरफ से जवाब दिया.  विवादों के बीच दर्शक फिल्म देखने तो जा ही रहे हैं साथ ही साथ फिल्म की कमाई भी दिन पर दिन बढ़ रही है.

बर्थ सेलिब्रेशन पर हुआ हंगामा

दूसरी तरफ अमृता अरोड़ा के जन्मदिन पर गोवा में उनकी बहन मलाइका अरोड़ा खान , करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान जैसे सितारों की मौजूदगी में बहुत ही अलग तरह का केक काटा गया जो की अवहेलना का विषय भी बना.

Advertisement

जन्मदिन

जनवरी के महीने में ही नाना पाटेकर, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण , फराह खान, ए आर रहमान, फरहान अख्तर, रितिक रोशन, सुशांत सिंह राजपूत, जावेद अख्तर, नील नितिन मुकेश जैसे सितारों का जन्मदिन भी आया, जिन्हें हर सितारे ने अपने अंदाज में मनाया, जहां रितिक ने फैंस और फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया वहीं दीपिका पादुकोण भी अपने परिवार के साथ मुंबई से बाहर जन्मदिन मना रही थी , और उसी दिन यानी 5 जनवरी को पद्मावत का सर्टिफिकेट भी सामने आया.

वेब सीरीज

इसी महीने आर माधवन और अमित साध की वेब सीरीज ' ब्रीद' दर्शकों के सामने आयी , तो निम्रत कौर की 'द टेस्ट केस' भी दर्शकों को दिखाई गयी. इसके साथ ही राजीव खंडेलवाल और सुरवीन चावला भी अपनी वेब सीरीज 'हक़ से' में दिखाई दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement