'पद्मावत' में शाहिद कपूर से ज्यादा रणवीर सिंह के रोल की चर्चा हो रही है और शायद यह बात शाहिद को हजम नहीं हो रही. उनका मानना है कि वो अलाउद्दीन खिलजी का रोल रणवीर से अलग तरीके से कर सकते थे.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो खिलजी का रोल करना चाहते थे? इस पर उन्होंने कहा, 'हां, कौन सा एक्टर ऐसा कैरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में नहीं करना चाहेगा? कॉफी विद करण में एक बार रणवीर ने कहा था कि वो कमीने में मेरा रोल मुझसे बेहतर तरीके से कर सकते थे... मैं खिलजी का रोल उनसे बेहतर कर सकता था.'
सलमान 18, शाहिद 20 साल के लड़के का रोल निभाएंगे, लुक पर चल रहा काम
उनसे पूछा गया कि खिलजी का रोल प्ले करते समय वो कैसी तैयारी करते? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहता. याद रखिए कि संजय लीला भंसाली अपनी सारी फिल्मों के हीरो होते हैं, सारे एक्टर्स उनके बाद आते हैं.'
'इसलिए खिलजी का कैरेक्टर हो या रतन सिंह का, सब संजय सर मॉनिटर करते हैं. मैंने अभी कहा कि मैं रणवीर से अलग तरीके से यह रोल कर सकता था क्योंकि हम दोनों अलग एक्टर्स हैं और हमारी एक्टिंग स्टाइल भी अलग है.'
'पद्मावत' के सेट पर रणवीर संग उनकी बॉन्डिंग पर उन्होंने कहा- 'मैं रावल रतन सिंह था, जो ज्यादा रिएक्ट नहीं करता. मैं सेट पर भी ऐसा ही था. मैं अपने ज़ोन में था. सीन्स के बीच में म्यूजिक सुनता था.'
संजय दत्त की बायोपिक में सलमान का रोल करेगा 'पद्मावत' का ये एक्टर?
हालांकि शाहिद ने यह भी कहा कि रणवीर जैसे टैलेंटेड एक्टर के साथ काम करने के कारण मैं भी अपना बेस्ट देने की कोशिश करता था.
'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और कुछ राज्यों में रिलीज होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.
स्वाति पांडे