आखिरी इंटरव्यू में ओम पुरी ने इस चीज को माना सबसे बड़ी ट्रैजडी

ओम पुरी की आखिरी फिल्म लस्थम-पस्थम 9 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू चर्चा में है.

Advertisement
ओम पुरी ओम पुरी

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

ओम पुरी भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं. पिछले साल अचानक उनके निधन से प्रशंसकों को गहरा दुख पहुंचा. अगस्त में भारत-पाक संबंधों पर उनकी एक फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को उनके करियर की आखिरी मूवी माना जा रहा है. उनका एक इंटरव्यू चर्चा में है जिसे उनके जीवन का आखिरी इंटरव्यू कहा जा रहा है.

Advertisement

फिल्म का नाम लस्थम-पस्थम है. इसमें ओम पुरी ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले किया था. इंटरव्यू में उनसे फिल्म से जुड़े हुए सवाल पूछे गए. जब उनसे पूछा गया कि वो फिल्म के माध्यम से लोगों तक क्या संदेश देना चाहते हैं? तो ओम ने कहा- ''मेरा करेक्टर अपने आप ही फिल्म में मैसेज देगा. मानव ने इतनी अच्छी कहानी लिखी है. लोग इसे देखेंगे तो उन्हें समझ में आएगा कि हम लोग बेफिजूल की लड़ाई कर रहे हैं और एक दूसरे के प्रति नफरत का भाव जबरदस्ती भरने की कोशिश की जा रही है.''

इस फिल्म के लिए ओम पुरी ने ली थी मामूली फीस, स्पेशल थी वजह

''फिल्म में एक लाइन है जिसमें एक शख्स लखनऊ जाकर अपने पिता की कब्र के पास बैठना चाहता है. मैं 6 बार पाकिस्तान जा चुका हूं. जितनी भी बार मैं वहां जाता हूं तो मुझे कई सारे लोग ऐसे मिले जो इसी बात को दोहराते हैं.''

Advertisement

''ये सबसे बड़ी ट्रैजडी थी. कुछ ही समय के अंदर 10 लाख से भी ज्यादा लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. जब विभाजन हुआ तो भाईयों ने ऐसा सोचा कि एक भाई बॉर्डर के इस तरफ रहेगा और दूसरा उस तरफ. इसके बाद जब-जब समय मिलेगा दोनों एक दूसरे से मिलने आते-जाते रहेंगे. मगर हालात बदतर होते चले गए.''

जब इन अंग्रेजी फिल्मों में दिखा ओम पुरी के अभिनय का जादू

वे आगे कहते हैं, ''मेरा ये निवेदन है कि लोग ये फिल्म देखें और फिल्म जो मैसेज देती है उसे समझने की कोशिश करें. विभाजन से दोनों मुल्कों के लोगों ने बहुत कुछ गंवाया है.'' बताते चलें कि फिल्म 9 अगस्त को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement