अच्छे रिव्यू के बावजूद 'अक्टूबर' की बॉक्स-ऑफिस पर धीमी शुरुआत, जानें पहले दिन की कमाई

वरुण धवन-बनिता संधू स्टारर अक्टूबर की क्रिटिक्स ने बहुत तारीफ की है, लेकिन पहले दिन सिनेमा घरों में इसकी शुरुआत धीमी रही.

Advertisement
अक्टूबर में वरुण धवन अक्टूबर में वरुण धवन

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

वरुण धवन-बनिता संधू स्टारर 'अक्टूबर' की क्रिटिक्स ने बहुत तारीफ की है, लेकिन पहले दिन सिनेमा घरों में इसकी शुरुआत धीमी रही. अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 7 करोड़ रुपये के करीब कमा लेगी, लेकिन फिल्म ने पहले दिन 5.04 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टवीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- अक्टूबर की धीमी शुरुआत... वीकेंड पर कलेक्शन में बढ़ोत्री होनी चाहिए... वर्ड ऑफ माउथ मिले-जुले हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 5.04 करोड़ रुपये कमाए.

Advertisement

फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा था कि वरुण के स्टारडम को देखते हुए फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है. उन्होंने कहा- 'अक्टूबर मसाला फिल्म नहीं है, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर वरुण का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है.'

कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी फिल्म की बहुत तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी है और भारत में लगभग 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement