अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी इंजरी से उबरने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन उनके पास ज्यादा समय तक आराम करने का समय नहीं है.
दरअसल, अभी भी उनकी फिल्म 'ढिशूम' के लिए 40 दिनों का शूट और बाकी है. जिसके लिए वरुण के पास काफी काम समय है. वरुण ने कहा, 'ढिशूम की शूटिंग के दौरान मुझे चोट लगी, मुझे हफ्ते भर का रेस्ट करने के लिए कहा गया था लेकिन मैं सिर्फ 3 दिन का ही रेस्ट कर सकता हूं. आज कल वर्कआउट के दौरान भी मैं सिर्फ कार्डियो कर पा रहा हूं. शूटिंग के लिए मैं लीन बॉडी बना रहा हूं.'
एक्शन सीन नहीं कर पा रहा हूं
वरुण ने आगे कहा , 'यह 40 दिनों का शूटिंग शेड्यूल है जिसमें ज्यादा एक्शन, भागदौड़ और हेलीकॉप्टर से लटकने का सीक्वेंस भी होने
वाला है, चोट लगने से पहले मैं तरह-तरह की कसरत किया करता था लेकिन अभी सिर्फ 'कार्डियो' कर पा रहा हूं. मैं फूटबाल खेल खेलता
हूं जिसकी वजह से आपके चेहरे पर चमक और उम्र कम लगती है.'
जॉन के साथ करूंगा ट्रेनिंग
वरुण ने अपने बॉडी के बारे में बताया , 'मैं अभी शेप में नहीं हूं, अभी 1 महीने का समय बचा हुआ है, लेकिन एक बार जब मैं अबू
धाबी शूटिंग के लिए पहुंच जाऊंगा तो सुडौल बॉडी के लिए मैं हर तरह की कोशिश करूंगा. वहां जॉन अब्राहम भी मेरे साथ होंगे जो
फिटनेस के मामले में बहुत कुछ जानते हैं, तो जॉन के साथ ट्रेनिंग करूंगा.
वरुण इन दिनों प्रशांत सावंत के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. फिल्म 'ढिशूम' का अगला शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है.
दीपिका शर्मा / आर जे आलोक