चोट लगने के बाद भी वरुण को नहीं मिल रहा आराम

फिल्म 'ढिशुम' की शूटिंग के दौरान डांस की प्रैक्टिस करते वक्त वरुण के घुटने में चोट आ गई थी, जिसके चलते उन्हें चलने-फिरने में थोड़ी दिक्कत आ रही है.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

दीपिका शर्मा / आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी इंजरी से उबरने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन उनके पास ज्यादा समय तक आराम करने का समय नहीं है.

दरअसल, अभी भी उनकी फिल्म 'ढिशूम' के लिए 40 दिनों का शूट और बाकी है. जिसके लिए वरुण के पास काफी काम समय है. वरुण ने कहा, 'ढिशूम की शूटिंग के दौरान मुझे चोट लगी, मुझे हफ्ते भर का रेस्ट करने के लिए कहा गया था लेकिन मैं सिर्फ 3 दिन का ही रेस्ट कर सकता हूं. आज कल वर्कआउट के दौरान भी मैं सिर्फ कार्डियो कर पा रहा हूं. शूटिंग के लिए मैं लीन बॉडी बना रहा हूं.'

Advertisement

एक्शन सीन नहीं कर पा रहा हूं
वरुण ने आगे कहा , 'यह 40 दिनों का शूटिंग शेड्यूल है जिसमें ज्यादा एक्शन, भागदौड़ और हेलीकॉप्टर से लटकने का सीक्वेंस भी होने वाला है, चोट लगने से पहले मैं तरह-तरह की कसरत किया करता था लेकिन अभी सिर्फ 'कार्डियो' कर पा रहा हूं. मैं फूटबाल खेल खेलता हूं जिसकी वजह से आपके चेहरे पर चमक और उम्र कम लगती है.'

जॉन के साथ करूंगा ट्रेनिंग
वरुण ने अपने बॉडी के बारे में बताया , 'मैं अभी शेप में नहीं हूं, अभी 1 महीने का समय बचा हुआ है, लेकिन एक बार जब मैं अबू धाबी शूटिंग के लिए पहुंच जाऊंगा तो सुडौल बॉडी के लिए मैं हर तरह की कोशिश करूंगा. वहां जॉन अब्राहम भी मेरे साथ होंगे जो फिटनेस के मामले में बहुत कुछ जानते हैं, तो जॉन के साथ ट्रेनिंग करूंगा.

Advertisement

वरुण इन दिनों प्रशांत सावंत के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. फिल्म 'ढिशूम' का अगला शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement