बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल का कहना है कि वह लॉकडाउन के दौरान फिट रहने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कई नई चीजें सीखीं हैं. समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में निधि ने बताया, "लॉकडाउन मेरे लिए काफी प्रोडक्टिव रहा है. मैंने फिटनेस से जुड़ी कई चीजें सीखी हैं."
उन्होंने बताया, "मैंने योग करना शुरू कर दिया है और कुछ डिटॉक्सिंग भी किया है. मुझे लगता है कि इन सभी चीजों से मुझे अपने शरीर में सुंदर बदलाव लाने में मदद मिली है." सोमवार को अपना 27 वां जन्मदिन मनाने वाली निधि ने कहा पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिताकर काफी अच्छा लगा. जन्मदिन के मौके पर अपनी विश लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा, "मैं घर पर ही रही, केक काटा और परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बिताया."
दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर
सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता
मुन्ना माइकल में किया था काम
"अपने परिवार के साथ समय बिताना हमेशा मेरी विशलिस्ट में रहा है, इसके अलावा मैं एक चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन भी शुरू करना चाहती हूं." निधि की 4 फिल्में आने वाली हैं. वे 'मुन्ना माइकल' और 'आईस्मार्ट शंकर' फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं.
aajtak.in