Netflix New Projects: 4 नए प्रोजेक्ट्स, AK vs AK में भिड़ेंगे अनिल कपूर-अनुराग कश्यप

Netflix New Projects नेटफ्लिक्स एक बार इस सीरीज के तीन निर्देशकों के साथ काम करने जा रहा है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी चार नई फिल्मों की घोषणा की है.

Advertisement
Netflix New Projects अनिल कपूर और अनुराग कश्यप Netflix New Projects अनिल कपूर और अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

नेटफ्लिक्स इंडिया ने साल की शुरूआत घोस्ट स्टोरीज से की थी. इस फिल्म को अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर जैसे निर्देशकों ने डायरेक्ट किया था. इससे पहले भी ये चारों डायरेक्टर नेटफ्लिक्स पर फिल्म लस्ट स्टोरीज रिलीज करा चुके हैं. नेटफ्लिक्स एक बार इस सीरीज के तीन निर्देशकों के साथ काम करने जा रहा है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी चार नई फिल्मों की घोषणा की है.

Advertisement

नेटफ्लिक्स पर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'फ्रीडम’ रिलीज होगी. इस फिल्म की बेहतरीन स्टार कास्ट है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी और कल्कि केकलां नजर आएंगी. इसके अलावा दिव्या दत्ता, जोया हुसैन, शशांक अरोड़ा और नीरज काबी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. ‘फ्रीडम’ की तीन कहानियों में एक परिवार के इतिहास का पता चलता है, जो भारत के व्यक्तिगत और वैचारिक इतिहास के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं. दिबाकर ने कहा कि यह फिल्म मध्यम वर्गीय लोगों की कहानी है. इस फिल्म के अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म चोक्ड भी इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. अनुराग कश्यप की फिल्म चोक्ड में सयामी खेर और रोशन मैथ्यू जैसे सितारे नजर आएंगे.

इसके अलावा सेक्रेड गेम्स के सेकेंड सीजन में शो रनर की महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके विक्रमादित्य मोटवानी की भी एक फिल्म रिलीज होगी. खास बात ये है कि इस फिल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप एक्टिंग करते नजर आएंगे. अनुराग कश्यप इससे पहले इक्का-दुक्का फिल्मों में ही नजर आए हैं. इस फिल्म का नाम AK vs AK होगा. करण जौहर की फिल्म में शेफाली शाह, मानव कौल, नुसरत बरुचा, फातिमा सना शेख और जयदीप अहलावत जैसे सितारे नजर आएंगे.  करण की ये फिल्म एंथ्रोपॉलिजी होगी और इस फिल्म के बाद इस सीरीज की बाकी फिल्में भी रिलीज होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement