नील नितिन मुकेश ने ऋषि कपूर संग शेयर की फोटो, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

नील नितिन मुकेश ने ऋषि कपूर के 67वें जन्मदिन पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में नील, उनकी पत्नी रुक्मिणी, पिता नितिन मुकेश, ऋषि कपूर बैठे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
नील नितिन मुकेश और ऋषि कपूर नील नितिन मुकेश और ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी की थी. पिछले साल वह एक बेटी के पिता बने थे. उन्होंने बेटी का नाम नूरवी रखा है. नील की शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत थी. इसमें ऋषि कपूर भी शामिल थे. नील ने ऋषि कपूर के 67वें जन्मदिन पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में नील, उनकी पत्नी रुक्मिणी, पिता नितिन मुकेश, ऋषि कपूर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तस्वीर में नील के परिवार के लोग भी दिख रहे हैं.

Advertisement

इसके कैप्शन में नील ने लिखा, ''फिल्म विजय में उनके जूनियर का किरदार निभाने से लेकर मेरे संगीत में ढेर सारा प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया चिंटू अंकल. जन्मदिन की शुभकामनाएं चिंटू अंकल, आपका आने वाला साल शानदार हो. ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियां दें. इसके रिप्लाई में ऋषि ने लिखा, ''तुम मेरे परिवार हो बेटा!''

इसी तस्वीर को नील ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखकर बताया, ''यह बताने की जरूरत नहीं हैं कि मैं उनका कितना बड़ा फैन हूं. उनका एक भी परफॉर्मेंस ऐसा नहीं है जो मुझे पसंद नहीं है. कर्ज से लेकर हिना तक सारी फिल्में मेरे लिए टॉप पर रही हैं.''

बता दें कि नील ने फिल्म विजय में ऋषि कपूर के यंग रोल को प्ले किया था. यह फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. इसी बात का जिक्र उन्होंने अपने इस पोस्ट पर किया है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश हाल ही में रिलीज फिल्म साहो में नजर आए थे. इसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त परफॉर्म कर रही है और इसने 109 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement