'बायपास रोड' में दिव्यांग की भूमिका न‍िभाएंगे नील नितिन मुकेश

Neil Nitin Mukesh next film Bypass road अभिनेता नील नितिन मुकेश जल्द एक अलग तरह के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि वह आगामी फिल्म 'बायपास रोड' में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता.

Advertisement
नील न‍ित‍िन मुकेश नील न‍ित‍िन मुकेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

 अभिनेता नील नितिन मुकेश जल्द एक अलग तरह के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि वह आगामी फिल्म 'बायपास रोड' में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाएंगे, जिसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता. नील ने कहा, "यह चुनौतीपूर्ण भूमिका है, क्योंकि यह थ्रिलर फिल्म है और साथ ही मेरा किरदार एक पैराप्लेगिक का है."

पैराप्लेगिक एक तरह का पैरालाइसिस है, जो शरीर के निचले हिस्से को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा, "इसके साथ एक बड़ा शारीरिक परिवर्तन करना पड़ा, क्योंकि 'साहो' में मेरे शरीर का आकार शानदार था, लेकिन इस भूमिका के लिए मुझे वजन बढ़ाना पड़ा. एक व्यक्ति जो व्हीलचेयर पर है, उसके सिक्स पैक नहीं हो सकते हैं, हमें इसे यथार्थवादी दिखाना था."

Advertisement

'बायपास रोड' नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश के निर्देशन की पहली फिल्म है. इसमें अदा शर्मा, गुल पनाग और रजित कपूर भी हैं. यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्माण एनएनएम फिल्म्स और मदान पालीवाल ने किया है.

अभिनेता ने बताया, "फिल्म 95 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. और यह परियोजना पूरी होने के करीब है. भारत में इस तरह की फिल्म नहीं देखी गई है और हम शानदार लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं."    

इस फिल्म के अलावा नील फिल्म साहो में भी नजर आएंगे. इसमें बाहुबली स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. नील नितिन मुकेश विलेन के किरदार में दिखेंगे. मूवी को सुजीत ने डायरेक्ट किया है. साहो 300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाई जा रही है. फिल्म का अहम हिस्सा दुबई में बुर्ज खलीफा के पास शूट हुआ है. चर्चा है कि फाइट सीक्वेंस में करीबन 90 करोड़ खर्च हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement