जब नील नितिन मुकेश ने आशा भोसले संग मिलाए सुर, देखें दिलचस्प वीडियो

एक्टर नील नितिन मुकेश की रुचि भले ही एक्टिंग में है लेकिन उनके परिवार का सिंगिंग की दुनिया से गहरा नाता रहा है. उनके पिता नितिन मुकेश और उनके दादा मुकेश बॉलीवुड के दिग्गज गायकों में शुमार हैं.

Advertisement
नील नितिन मुकेश और आशा भोसले (फोटो-वीडियो ग्रैब) नील नितिन मुकेश और आशा भोसले (फोटो-वीडियो ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

एक्टर नील नितिन मुकेश की रुचि भले ही एक्टिंग में हैं लेकिन उनके परिवार का गायकी की दुनिया से गहरा नाता रहा है. उनके पिता नितिन मुकेश और उनके दादा मुकेश बॉलीवुड के दिग्गज गायकों में शुमार हैं. ऐसे में नील को भी विरासत स्वरूप में मधुर आवाज मिली है. इसका ताजा सबूत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

नील नितिन मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सुरों की मल्लिका आशा भोसले के साथ पॉपुलर सॉन्ग 'जाने जा ढूंढता फिर रहा' गाते नजर आ रहे हैं. गाना गाने के दौरान आशा भी नील को सपोर्ट करती दिख रही हैं. यह गाना 1972 में रिलीज हुई फेमस फिल्म जवानी दीवानी का है. इसे आशा भोसले और किशोर ने गाया था. इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. नील के फैंस भी कमेंट में उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो के कैप्शन में नील ने लिखा है, ''और गणेश चतुर्थी का दूसरा खूबसूरत दिन. लीजेंड और मेरी सबसे प्रिय आशा ताई के साथ. उनका यह गाना मेरा फेवरेट है. उनके साथ सॉन्ग की कुछ लाइन्स को गाने का मौका मिला. ताई के प्रति सम्मान और प्यार.''

Advertisement

बता दें कि नील नितिन मुकेश हाल ही में रिलीज फिल्म साहो में नजर आए थे. फिल्म में उनका निगेटिव किरदार था. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया है. फिल्म ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement