Freaky Ali नवाजुद्दीन 'दिन में करेंगे जगराता'

नवाजुद्दीन सधे हुए कलाकार हैं और फिल्मों में मिलने वाले उनके रोल इतने इंटेंस होते हैं कि उनमें गाने और नाचने के मौके न बराबर ही होते हैं. लेकिन अपनी अगली फिल्म फ्रीकी अली में वह एकदम नए अंदाज में दिखेंगे.

Advertisement
नई दिल्ली नई दिल्ली

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

नवाजुद्दीन सधे हुए कलाकार हैं और फिल्मों में मिलने वाले उनके रोल इतने इंटेंस होते हैं कि उनमें गाने और नाचने के मौके न बराबर ही होते हैं. लेकिन अपनी अगली फिल्म 'फ्रीकी अली' में वह एकदम नए अंदाज में दिखेंगे. वह जहां दर्शकों को हंसाने का काम करेंगे वहीं फिल्म में नाचते और गाते भी नजर आएंगे. 

उनका एकदम देसी अंदाज वाला गाना 'दिन में करेंगे जगराता' रिलीज हुआ है और नवाज पहली बार नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को वाजिद, दिव्या कुमार और स्वाति शर्मा ने गाया है. म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया और शब्बीर अहमद ने इसे लिखा है. गाना ऐसा है कि इसे सुनकर कदम थिरकने लगें.

फिल्म को सुहेल खान ने डायरेक्ट किया है और इसमे नवाजुद्दीन के अलावा अरबाज खान और एमी जैक्सन भी लीड रोल में हैं. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement