स्विट्जरलैंड की वादियों में 'नाग‍िन' फेम अनीता, शेयर किया Video

टीवी शो नाग‍िन से घर-घर में पहचान बनाने वाली अनीता हसनंदानी इन द‍िनों अपने पत‍ि रोहित रेड्डी के साथ स्विट्जरलैंड की वाद‍ियों में घूम रही हैं.

Advertisement
पत‍ि संग अनीता पत‍ि संग अनीता

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

टीवी शो नाग‍िन से घर-घर में पहचान बनाने वाली अनीता हसनंदानी इन द‍िनों अपने पत‍ि रोहित रेड्डी के साथ स्विट्जरलैंड की वाद‍ियों में घूम रही हैं. अनीता ने एक वीड‍ियो शेयर किया है, ज‍िसमें अनीता, रोह‍ित के साथ शाहरुख खान और काजोल की फिल्म द‍िलवाले दुल्हनिया के मशहूर गाने 'जरा सा झूम लूं मैं' पर डांस करते नजर आईं.

वीडियो में दोनों केबल कार में बैठे हैं वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अनीता ने कैप्शन में लिखा है कि डीडीएलजे के बिना स्विट्जरलैंड कुछ भी नहीं है.

Advertisement

बता दें अनीता और रोह‍ित की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. अक्सर अनीता अपनी फोटोशूट की तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. अनीता वैसे तो आजकल अपने हिट शो 'नागिन-3' की वजह से चर्चा में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement