नागिन 4 में रश्मि देसाई की एंट्री, शो देखने के लिए फैंस हो गए हैं क्रेजी

सीरियल नागिन 4 दर्शकों को काफी पसंद आता है. शो में रश्मि देसाई भी एंट्री मारने वाली हैं. उनको देखने के लिए फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

एकता कपूर का सीरियल नागिन 4 इस समय फैंस के बीच खासा पॉपुलर है. शो में आ रहे नए ट्विस्ट एंड टर्नस फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और दर्शकों का जुड़ाव भी कहानी के साथ मजबूत कर रहे हैं. कहानी के अलावा सीरियल की स्टारकास्ट भी खूब पसंद की जा रही है. अब इसी बेहतरीन स्टारकास्ट में रश्मि देसाई का नाम भी जुड़ गया है जो सीरियल में शलाखा के किरदार में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका लुक काफी वायरल है.

Advertisement

रश्मि को लेकर फैंस हुए खुश

इस समय हर कोई नागिन 4 में रश्मि की एक्टिंग देखने को बेकरार है. बिग बॉस के बाद रश्मि का ये पहला सीरियल है जिसमे वो काम करने जा रही हैं. ऐसे में शो को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. रश्मि के इस नए किरदार के चलते शो में कई नाटकीय मोड़ देखने को मिलेंगे और फैंस के ये रिएक्शन इस बात का गवाह है.

खुद रश्मि भी नागिन 4 के साथ जुड़कर खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- मैं काफी एक्साइटेड हूं. इंतजार नहीं कर सकती कि कब आप सभी मुझे शलाखा के रूप में देखेंगे.

माहिरा थी पहली पसंद

अब रश्मि इस रोल के लिए जरूर एक्साइटेड हैं लेकिन वो इस किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थी. बल्कि बिग बॉस 13 की माहिरा शर्मा को शलाखा के रोल के लिए चुना गया था. लेकिन माहिरा किसी भी डेली सोप के साथ जुड़ना नहीं चाहती थीं, इसके चलते ये रोल रश्मि के खाते में चला गया. बता दें कि रश्मि नागिन 4 में जैस्मिन भसीन को रीप्लेस कर रही हैं.

Advertisement

कोरोना के बाद कैसी है कनिका कपूर की तबियत, भाई ने किया खुलासा

कोरोना के बीच कैसे टाइमपास कर रही हैं सारा तेंदुलकर, देखें ये तस्वीरें

टीआरपी के मामले में नागिन 4 अच्छा परफॉर्म कर रहा है, लेकिन अपने पिछले सीजन की तरह वो टॉप पर जगह नहीं बना पा रहा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि रश्मि की एंट्री के बाद शो की टीआरपी में इजाफा होता है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement