कोरोना के बाद कैसी है कनिका कपूर की तबियत, भाई ने किया खुलासा

कनिका कपूर को कोरोना होने के बाद काफी बवाल देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बीच ये भी जानने की इच्छा है कि आखिर कैसी है कनिका कपूर की तबियत. उनके भाई ने कनिका की सेहत को लेकर बड़ी बात बोली है.

Advertisement
कनिका कपूर कनिका कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

सिंगर कनिका कपूर जब से कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, पूरे देश में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. कनिका का इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन उनके चलते कई दूसरे लोगों को खुद को क्वारनटीन में रखने की जरूरत आ पड़ी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत राजे तो खुद क्वारनटीन में चले गए हैं क्योंकि दोनों ने कनिका के साथ एक पार्टी में हिस्सा लिया था.

Advertisement

अब कनिका कपूर के भाई अनुराग कपूर से स्पॉटबॉय ने बातचीत की है. अनुराग ने माना है कि कनिका को लंदन से आने के बाद तकलीफ शुरू हो गई थी. वो कहते हैं- हां कनिका लंदन गई थीं. वहां से आने के बाद उन्हे गले में तकलीफ होने लगी थी. उनका जब टेस्ट करवाया तो वो कोरोना पॉजिटिव निकलीं.

कैसी है कनिका की तबियत?

कनिका की सेहत को लेकर भी अनुराग ने बताया है. उनके मुताबिक वो खुद कनिका से अस्पताल में नहीं मिल पाए हैं. लेकिन उन्होंने अपने पिता से बात जरूर की है. अनुराग कहते हैं- कनिका को सिर दर्द की शिकायत है. उन्हें फीवर भी है लेकिन उनकी हालत ठीक है.

कनिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

अब कनिका कपूर का तो कोरोना का इलाज चल रहा है लेकिन यहां उन पर योगी सरकार कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है. जानकारी छिपाने के चलते कनिका के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर कई लोग कनिका को उनकी लापरवाही के चलते ट्रोल कर रहे हैं

Advertisement

कोरोना के बीच कैसे टाइमपास कर रही हैं सारा तेंदुलकर, देखें ये तस्वीरें

आंचल खुराना का शहनाज गिल पर वार, कहा- 'लड़कियों का किया करेक्टर एसिनेशन'

अब कनिका कब तक ठीक होती हैं ये तो समय बताएगा लेकिन उनकी ये लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ सकती है. बता दें कि लंदन से आने के बाद कनिका ने दो से तीन पार्टियों में हिस्सा लिया था. वो कम से कम 300 लोगों के कॉन्टेक्ट में आईं थी. ऐसे में उनके चलते दूसरे लोगों को भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. लेकिन खुद कनिका इस बात से इंकार कर रही हैं कि उन्होंने इतने सारे लोगों से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement