सनी लियोनी की फिल्म में नहीं बजना चाहिए राष्ट्रगान:मुकेश भट्ट

मशहूर फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने सिनेमा हाल में सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्र गान को अनिवार्य ना करने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही विवादास्पद बयान देते हुए उन्होंने यह भी कह डाला कि अगर हॉल में सनी लियोनी की फिल्म लगी है तो उसमें नेशनल एंथम प्ले कैसे किया जा सकता है.

Advertisement
मुकेश भट्ट मुकेश भट्ट

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

मशहूर फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने सिनेमा हाल में सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्र गान को अनिवार्य ना करने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही विवादास्पद बयान देते हुए उन्होंने यह भी कह डाला कि अगर हॉल में सनी लियोनी की फिल्म लगी है तो उसमें नेशनल एंथम प्ले कैसे किया जा सकता है.

अभी कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया था कि सिनेमा हॉल में अब हर फिल्म में राष्ट्रगान बजाना जरूरी नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का बहुत लोगों ने स्वागत किया जिनमें मुकेश भट्ट भी शामिल हैं.

Advertisement

महिलाएं इतनी मासूम भी नहीं जितना दिखने की कोशि‍श करती हैं: मुकेश भट्ट

भट्ट ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के इस बयान का स्वागत करते हैं और अपने राष्ट्र गान के प्रति सम्मान का इससे अच्छा फैसला नहीं हो सकता. भट्ट के मुताबिक हमें अपने राष्ट्रगान की पवित्रता का ख्याल रखना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि इसे सिर्फ स्कूलों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में ही बजाना चाहिए ताकि इसकी गरिमा बनी रहे. किसी एंटरटेनमेंट पॉर्लर में इसे प्ले करने की कोई आवश्कता नहीं है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सराहनीय है.

बॉलीवुड स्ट्रगलर निकला आलिया का दुश्मन, दी थी गोलियों से भूनने की धमकी

इससे पहले नवंबर 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था जिसमें उसने देश के सभी सिनेमा हॉल में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य कर दिया था. बाद में सरकार ने एफिडेविट के जरिए इस फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा और नतीजतन सिनेमा हॉल से राष्ट्रगान की अनिवार्यता हटाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement