लॉकडाउन में लौटेगी 'नागिन', फिर दिखेगा मौनी रॉय का खूबसूरत अंदाज

नागिन का पहला पार्ट जबरदस्त हिट हुआ था. अभी इसका चौथा पार्ट चल रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते नागिन 4 की शूटिंग रुकी हुई है. बात करें नागिन 1 की तो इस शो में मौनी रॉय और अदा खान नागिन बनी थीं. सीरियल में मौनी और अर्जुन बिजलानी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
मौनी रॉय मौनी रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

लॉकडाउन की वजह से टीवी शोज की शूटिंग बंद पड़ी है. ऐसे में मेकर्स और चैनल ने पुराने सुपरहिट शोज को री-टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. कलर्स पर बिग बॉस 13, बालिका वधू जैसे हिट शोज का रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है. अब इससे एक और शो जुड़ने वाला है.

टीवी पर नागिन बनकर फिर लौटीं मौनी रॉय

सुपरनैचुरल शो नागिन के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. नागिन सीजन 1 एक बार फिर टीवी पर वापसी करने वाला है. सुधा चंद्रन ने इंस्टा पर ये गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा- नागिन सीजन 1 देखें कलर्स पर रात को 9 बजे. आपकी यामिनी फिर से वापस आ गई है. हालांकि सुधा के इस अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है. लेकिन कई टीवी स्टार्स ने सुधा के पोस्ट पर कमेंट किया है. अदा खान ने सुधा के पोस्ट पर दिल वाले इमोजी बनाए हैं.

Advertisement

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म पितामह का रोल, दिलचस्प है किस्सा

बता दें, पहले पार्ट में मौनी रॉय और अदा खान ने नागिन का रोल निभाया था. अर्जुन बिजलानी ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं सुधा चंद्रन ने नेगेटिव किरदार निभाया था. नागिन का पहला पार्ट जबरदस्त हिट हुआ था. अभी इसका चौथा पार्ट चल रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते नागिन 4 की शूटिंग रुकी हुई है. बात करें नागिन 1 की तो इस शो में मौनी रॉय और अदा खान नागिन बनी थीं.

बादशाह ने शेयर की 17 साल पुरानी फोटो, रैपर को पहचानना बेहद मुश्किल

सीरियल में मौनी और अर्जुन बिजलानी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. उधर, नागिन सीजन 1 के अलावा टीवी पर बेलन वाली बहू, दिल से दिल तक, बिग बॉस 13, रामायण, महाभारत, पवित्र रिश्ता जैसे हिट शो टीवी पर लौटे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement