टीवी के पॉपुलर एक्टर मोहित रैना की एक तस्वीर ने फैंस को असमंजस में डाल दिया है. दरअसल, मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर मिस्ट्री गर्ल के साथ एक पूल फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हुए मोहित रैना ने दिल वाला इमोजी बनाया है. तस्वीर में मोहित और उनकी मिस्ट्री गर्ल की बैक साइड से नजर आ रही है.
ये खूबसूरत तस्वीर शेयर कर मोहित रैना ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है. कई लोगों का कहना है कि ये मोहित रैना की नई गर्लफ्रेंड है, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि मोहित रैना और मौनी रॉय का पैचअप हो गया है. तस्वीर में दिख रही लेडी कोई और नहीं बल्कि मौनी रॉय ही हैं. खैर, मोहित की जिंदगी में आई ये मिस्ट्री गर्ल मौनी रॉय हैं या कोई और जल्द ही फैंस को मालूम पड़ जाएगा.
बता दें, ''देवों के देव महादेव'' स्टार मोहित रैना और मौनी रॉय के रिश्ते में पिछले साल बड़ा ट्विस्ट आया था. फैंस तब शॉक्ड हुए जब मौनी रॉय ने मोहित संग अपने रिश्ते को अस्वीकारा था. इसके बाद मोहित का भी बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने मौनी रॉय संग कभी अफेयर में ना रहने की बात कही थी.
पिछले दिनों मौनी रॉय ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर कहा था, ''जो लोग मेरे लिए मायने रखते हैं वे जानते हैं कि मैं सिंगल हूं. ऐसा इसलिए नहीं कि मेरे पास समय की कमी है. ये इसलिए है क्योंकि आप अपने जीवन का संकलन कर सकते हैं. मुझे सही शख्स का इंतजार है. मैं किसी को भी चुनकर उसे डेट नहीं कर सकती हूं.इस समय मैं फिल्मों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी जिंदगी का रास्ता खोला.''
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोहित रैना ने विक्की कौशल स्टारर मूवी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी अगली फिल्म भौकाल है. वहीं मौनी रॉय की आगामी फिल्में रोमियो अकबर वॉल्टर, ब्रह्मास्त्र, मेड इन चाइना, मुगल हैं.
aajtak.in