मीरा राजपूत ने पति शाहिद को इंस्टाग्राम पर किया ट्रोल, दिलचस्प है वजह

मीरा और शाहिद सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. एक बार फिर मीरा ने शाहिद को एलेक्सा पर निर्भर रहने के लिए ट्रोल कर दिया है.

Advertisement
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल का प्यार जितना पॉपुलर है उतना ही मशहूर इनकी मस्ती भी है. मीरा और शाहिद सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा एक बार फिर सामने आया है. इस बार मीरा ने शाहिद को एलेक्सा पर निर्भर रहने के लिए ट्रोल कर दिया.

Advertisement

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में सभी लोग अपने घर में बंद हो गए हैं. सेलिब्रिटीज भी अपने घरों में हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच मीरा ने कई बार स्कि‍न केयर रूटीन, कुकिंग और आइब्रो प्रॉब्लम्स शेयर किए हैं. इस बार मीरा ने इंस्टाग्राम पर शाहिद को ट्रोल कर दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें एक डॉयलॉग भी हे. यह डायलॉग शाहिद अक्सर यूज करते हैं. इसमें उन्होंने एक परेशान आदमी का GIF भी अटैच किया है. इससे जाहिर है कि मीरा शाहिद को एलेक्सा पर निर्भर रहने के लिए चिढ़ा रही हैं.

कोरोना: शजा के बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दूसरी बेटी जोआ भी एडमिट

जब मीरा ने लिए शा‍हिद बने शेफ

Advertisement

मीरा इस क्वारनटीन समय का भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले अपने आइब्रोज के शेप का अपडेट दिया था. कुछ समय पहले उन्होंने अपने नेल पॉलिश फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर किए थे. वहीं शाहिद कपूर भी पत्नी मीरा के लिए शेफ बन गए हैं. वे तरह-तरह की डिशेज बनाकर उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. खुद मीरा राजपूत ने वो तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं- 'मुझे खुशी है कि शाहिद ने मेरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर देखी, मैंने वो जिम्मेदारी छोड़ी तो उन्होंने लेने की कोशिश की.'

कोरोना: मजदूरों के लिए अमिताभ बच्च्न की मुहिम, एक महीने का राशन देने का ऐलान

बता दें 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में दीप जलाए गए थे. नौ मिनट का यह कार्यक्रम कोरोना वायरस के ख‍िलाफ एकजुटता दिखाने के लिए किया गया था. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारों की भी दीप और मोमबत्ती जलाते फोटोज आई थी. मीरा ने भी जलते दीयों की तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर साझा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement