मीशा-जैन को गले से लगाए मीरा राजपूत ने शेयर की खूबसूरत फोटो

मीरा राजपूत ने नए साल पर बेटे जैन और बेटी मीशा संग खूबसूरत फोटो शेयर की है. उनकी यह फोटो सुर्ख‍ियों में बनी हुई है.

Advertisement
मीशा;जैन के साथ मीरा राजपूत और शाहिद कपूर मीशा;जैन के साथ मीरा राजपूत और शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

नए साल पर मीरा राजपूत अपनी एक और फोटो को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, मीरा ने बेटे जैन और बेटी मीशा को गले से लगाकर प्यार करते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें मां बच्चों का प्यार साफ देखा जा सकता है. यह फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है. नए साल पर बच्चों संग मीरा की यह खूबसूरत तस्वीर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

Advertisement

मीशा और जैन संग घास पर लोटते हुए मीरा राजपूत काफी खुश हैं. हालांकि तीनों के चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनके गले लगने के अंदाज से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता हे. मीरा ने कैप्शन में भी इसे सबसे खुशी का लम्हा बताया है.

फोटोशूट में नजर आईं ग्लैमरस

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होने के बावजूद किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों मीरा राजपूत अपनी ग्लैमरस फोटोज को लेकर चर्चा में थीं.

मीरा ने कुछ दिनों पहले मुंबई से दूर दोस्तों संग सर्द‍ियों का लुत्फ उठाते फोटोज शेयर की थी. पेड़ों से भरे बगीचे में, खेतों में, दोस्तों के साथ सेल्फी पोज देते हुए छुट्ट‍ियों की यह फोटोज वायरल हुई थी. इनमें मीरा एंजॉय करती देखी जा सकती हैं.

Advertisement

साल 2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद 2015 में उनकी बेटी मीशा कपूर का जन्म हुआ. मीशा के आने के दो साल बाद उन्होंने बेटे जैन को जन्म दिया था. वे अक्सर बच्चों के साथ फोटोज को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. कभी जिम के बाहर तो कभी शाहिद के साथ इवेंट्स में भी मीरा स्पॉट की जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement