वायरल है मीरा राजपूत की ये तस्वीर, शाहिद ने किया क्यूट कमेंट

मीरा राजपूत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिस पर पति शाहिद कपूर का कमेंट भी आया है.

Advertisement
मीरा राजपूत मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मीरा राजपूत फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं और वे कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. खुद भी वे ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक्स में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. मीरा राजपूत भले ही फिल्मों से जुड़ी हुई नहीं हैं मगर वे किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं. उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी कई सारी अफवाहें आती रहती हैं. हाल ही में मीरा ने एक तस्वीर शेयर की है और एक हॉलीवुड गाने की लिरिक्स भी कैप्शन में लिखी है. इस पर शाहिद कपूर ने भी क्यूट कमेंट किया है.

Advertisement

तस्वीर की बात करें तो मीरा ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वे एक हरे-भरे मैदान में खड़ी नजर आ रही हैं. साथ ही पीछे सूरज खिलता हुआ नजर आ रहा है. तस्वीर मीरा के प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है. मीरा के हसबेंड और बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी इस खूबसूरत तस्वीर पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- आपकी तुलना में तो सूरज भी मुर्झाया हुआ नजर आ रहा है.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते हैं. शाहिद कई दफा सोशल मीडिया पर मीरा की तस्वीरों पर कमेंट करते नजर आ चुके हैं. अपनी वाइफ के लिए किया गया उनका ये कमेंट भी बेहद क्यूट है. बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत में साल 2015 में शादी की थी. कपल ने गुणगांव में मीडिया कवरेज से दूर एक प्राइवेट सेरेमनी में कुछ करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. कपल आज भी जब साथ में कोई फंक्शन अटेंड करता है तो सभी की निगाहें इस क्यूट जोड़ी पर ही होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement