मॉडलिंग करने से पहले कुछ ऐसे दिखते थे मिलिंद सोमन,पहचानना हुआ मुश्किल

अब मिलिंद सोमन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो मिलिंद की मॉडलिंग दिनों से भी पहले की है. फोटो को देख मिलिंद को पहचान पाना काफी मुश्किल है.

Advertisement
मिलिंद सोमन मिलिंद सोमन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनकी हर पोस्ट ना सिर्फ वायरल रहती है बल्कि लोगों को किसी ना किसी रूप में मोटिवेट भी करती है.

मिलिंद सोमन की अनसीन फोटो

अब मिलिंद सोमन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो मिलिंद की मॉडलिंग दिनों से भी पहले की है. फोटो को देख मिलिंद को पहचान पाना काफी मुश्किल है. अब कहने को वे फोटो में काफी स्मार्ट लग रहे हैं, लेकिन खुद मिलिंद उस फोटो को शेयर कर बता रहे हैं कि उन्हें पहले फोटो खिचवाना भी पसंद नहीं था.

Advertisement

फोटो शेयर करते हुए मिलिंद लिखते हैं- कुछ लोग मेरी मॉडलिंग दिनों से पहले वाली फोटो देखना चाहते थे. ये बहुत ही अलग फोटो है. 80 के दशक की फोटो है ये, मैं काफी शांत स्वभाव का हूं, फोटो खिचवाना पसंद नहीं करता था. शायद मैं बस कॉलेज के बाहर ही आया हूं. सोशल मीडिया पर मिलिंद की ये फोटो वायरल हो गई है और फैन्स इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मालूम हो कि सोशल मीडिया पर मिलिंद अपनी पत्नी संग भी कई वीडियोज और फोटो शेयर करते रहते हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने फैन्स को अपनी फिटनेस का मंत्रा भी बताया है. एक्टर का वो अंदाज सभी को पसंद आता है.

बेबाकी से बोलते हैं मिलिंद

वैसे फिटनेस के अलावा मिलिंद सोमन बेबाकी से बोलने के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में जब देश में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग उठी थी, तब मिलिंद ने भी उस मुहिम को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सिलसिले में सभी से अपील भी की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement