मीका सिंह ने की डायना पेंटी के सरनेम पर भद्दी टिप्पणी

सिंगर मीका सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. अपनी आदतों से बाज नहीं आने वाले मीका ने एक इवेंट में डायना पेंटी के सरनेम का मजाक उड़ाया है.

Advertisement
मीका सिंह और डायना पेंटी मीका सिंह और डायना पेंटी

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

बॉलीवुड में मीका सिंह हमेशा किसी ना किसी विवाद में फंसे ही रहते हैं. अपनी बेबाकी के चलते मीका कई बार सुर्ख‍ियों में रहे हैं. हाल ही में मीका ने  'हैप्पी भाग जाएगी' की एक्ट्रेस डायना पेंटी के सरनेम का मजाक उड़ाया है.

मौका था 'हैप्पी भाग जाएगी' की नए गाने के लॉन्च का, जिसे मीका ने गाया है. मीका ने लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'डायना पेंटी ,गबरू कच्छा.' इस अपमानजनक और भद्दी टिप्पणी पर वहां मौजूद ऑडियन्स जरूर खुश हुई लेकिन डायना को यह मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो गुस्से में लाल हो गईं.

Advertisement

हालांकि डायना ने इवेंट में सरेआम मीका को कुछ नहीं कहा क्योंकि वो इवेंट को खराब नहीं करना चाहती थीं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक इवेंट के बाद डायना मीका पर बहुत गुस्सा हुईं थीं.

आपको बता दें कि 'हैप्पी भाग जाएगी' में डायना के साथ जिमी शेरगिल, अभय देओल, अली फजल और मोमल शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement