मिस वर्ल्ड, 2017 मानुषी छिल्लर फिल्म 'पृथ्वीराज' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. मानुषी के फैन्स भी उनकी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.
मानुषी ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म के एक गाने के लिए शूटिंग कर रही हैं. मानुषी ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने हेयर और मेकअप क्रू के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सिर्फ इनकी परछाई ही दिख रही हैं. इसके कैप्शन में मानुषी ने लिखा, "हर कदम पर वे मेरे पीछे हैं."
मानुषी इस फिल्म में संयोगिता का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के सहारे इस किरदार के शैडो लुक को रिवील किया था. गौरतलब है कि संयोगिता पृथ्वीराज की पहली पत्नी थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी दूसरी पत्नी के किरदार में कोई टीवी एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं. माना जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी के अलावा मानव विज, आशुतोष राणा और सोनू सूद जैसे सितारे नजर आ सकते हैं. ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही है.
Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें
Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्टि
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की साल 2019 में चार फिल्में रिलीज हुई थीं. मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज और केसरी जैसी फिल्मों के साथ अक्षय पिछले साल जबरदस्त कामयाबी हासिल करने में सफल रहे थे. इस साल भी उनकी चार फिल्में रिलीज हो रही हैं. पृथ्वीराज के अलावा उनके पास लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी और बच्चन पांडे जैसी फिल्में शामिल हैं.
aajtak.in