टीवी के 'चाणक्य' मनोज जोशी को मिला पद्म सम्मान

सीनियर आर्टिस्ट मनोज जोशी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

Advertisement
मनोज जोशी मनोज जोशी

ऋचा मिश्रा

  • ,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

सीनियर आर्टिस्ट मनोज जोशी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित पद्मश्री से सम्मानित किया गया. मनोज जोशी को 1990 में निभाए चाणक्य के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है. मनोज ने लंबे समय से थियेटर से भी जुड़े रहे है.

हिंदी फिल्मों में मनोज ने कई यादगार किरदार निभाए हैं. उन्होंने देवदास में शाहरुख खान के बड़े भाई, क्योंकि... में सलमान के साथ काम किया है. मनोज 'गरम मसाला','भागम-भाग' और 'हलचल' जैसी कई शानदार फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उन्हें हॉरर सीरियल 'वो' में देखा गया. जोशी को असली पहचान  2003 में आई फिल्म 'हंगामा' से मिली थी. इसके बाद वह 'हलचल', 'भूल भूलईया', 'फिर हेरा फेरी' और 'चुप-चुप 'के जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए.

Advertisement

पिछले दिनों पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदुस्तान में काम करने को लेकर दिए अपने बयाने के चलते मनोज काफी चर्चा में थे. उन्होंने कहा था पाकिस्तान के कलाकारों का जो होना होगा वह होगा लेकिन मेरे लिए देश सबसे ऊपर है.

कैप्टन कूल धोनी, पकंज अडवाणी, शारदा सिन्हा हुए सम्मानित

इस साल पद्म सम्मान के लिए चुने गए 84 लोगों में से शेष बचे 41 विशिष्ट नागरिकों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पूर्व कप्तान धोनी और आडवाणी के अलावा 41 महत्वपूर्ण व्यक्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार से नवाजा. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई हस्तियां उपस्थित रहीं. इससे पहले 20 मार्च को आयोजित सम्मान समारोह में मशहूर संगीतकार इलैया राजा और शास्त्रीय गायक गुलाम मुस्तफा खान समेत 39 हस्तियों को पद्म अवॉर्ड से नवाजा गया. पद्म भूषण से सम्मानित होने वालों में भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा, बिशप क्रिसोस्तम, पुरातत्वविद् रामचंद्रन नागास्वामी, कानूनविद् वेदप्रकाश नंदा और प्रख्यात सितारवादक पंडित अरविंद पारिक भी शामिल थे.

Advertisement

पद्मश्री सम्मान पाने वाली 37 हस्तियों में पूर्व टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन शामिल थे तो हर्बल दवाइयां बनाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाली केरल की आदिवासी महिला लक्ष्मीकुट्टी भी शामिल रहीं. मध्यप्रदेश की आदिवासी चित्रकारी लोकप्रिय बनाने वाले गोंड चित्रकार भाज्जू श्याम भी पद्मश्री से नवाजे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement