इंडियन आइडल 11 में होस्ट के तौर पर आदित्य नारायण सभी को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच उनके शो से हटने की खबरें चल रही थीं मगर अब ये कन्फर्म हो गया है कि शो में मनीष पॉल की वापसी होने जा रही है इस वजह से आदित्य शो से निकल रहे हैं. मनीष ने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान इस बात की जानकारी शेयर की.
मनीश ने कहा- मैं इंडियन आइडल के मंच पर वापस आकर काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. पिछला सीजन मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेगा. मैं इस बार भी इस जर्नी को एंजॉय करना चाहता हूं, इस बार के सीजन में बेमिशाल सिंगर्स आए हैं और सीजन 10 के कंटेस्टेंट्स के साथ इस प्रतियोगता को देखना काफी रोचक होने जा रहा है.
बता दें कि इस वीकेंड शो में आदित्य नारायण शो की जज नेहा कक्कड़ के साथ फ्लिर्टिंग करते नजर आएंगे. यही नहीं वे नेहा कक्कड़ को शादी के लिए प्रपोज करते भी दिखेंगे. इसके बाद आने वाले हफ्ते में शो में मनीष पॉल की एंट्री हो जाएगी. मनीष ने इंडियन आइडल 10 होस्ट किया था. हालांकि अभी इस बात पर कोई भी क्लियर नहीं है कि क्या आदित्य नारायण शो से हमेशा के लिए हटाए गए हैं या भविष्य में उनकी वापसी हो सकती है.
जय भानुशाली के भी होस्ट करने की थी खबरें
बता दें कि इससे पहले ये खबर भी आई थी कि शो में होस्ट के तौर पर आदित्य नारायण को जय भानुशाली रिप्लेस कर रहे हैं. मगर जय भानुशाली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे आदित्य को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं और सिर्फ 2 एपिसोड में होस्ट बनकर आएंगे. मगर अब ये स्पष्ट हो गया है कि शो में मनीष पॉल होस्ट के तौर पर वापसी कर रहे हैं. शो की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी इंडियन आइडल में सुरों के बीच जंग देखने को मिल रही है.
aajtak.in