इंडियन आइडल 11 में अनु मलिक की वापसी पर आदित्य नारायण ने कहा ये

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पिछले साल इंडियन आइडल 10 को जज करते हुए देखे गए थे. लेकिन उसी साल #MeToo मूवमेंट के तहत सिंगर सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद अनु मलिक को बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था. लेकिन इंडियन आइडल के 11वें सीजन को अनु मलिक एक बार फिर जज करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement
अनु मलिक और आदित्य नारायण अनु मलिक और आदित्य नारायण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पिछले साल इंडियन आइडल 10 को जज करते हुए देखे गए थे. लेकिन उसी साल #MeToo मूवमेंट के तहत सिंगर सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद अनु मलिक को बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था. लेकिन इंडियन आइडल के 11वें सीजन को अनु मलिक एक बार फिर जज करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement

इंडियन आइडल शो के 11वें सीजन में अनु मलिक की वापसी की खबर पर कई लोगों ने जहां खुशी जाहिर की, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसका विरोध भी किया. अब हाल ही में इंडियन आइडल 11 के एंकर आदित्य नारायण से शो में अनु मलिक की वापसी पर उनकी राय के बारे में पूछा गया. इस पर आदित्य ने  IANS को बताया कि वो अनु मलिक को शो में वापस देखकर बेहद खुश हैं. आदित्य ने बताया कि अगर कानूनी तौर पर किसी का जुर्म साबित नहीं हुआ है तो उन्हें काम छोड़कर घर बैठने की कोई जरूरत नहीं है. अनु मलिक ने यह भी बताया कि वो दिल से अनु मलिक की इज्जत करते हैं.   

आदित्य नारायण ने कहा,  'अनु जी एक बहुत ही इज्जतदार म्यूजिशियन हैं. मैं उनको काफी मानता हूं, क्योंकि मैंने फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग अनु जी के लिए ही गाया था.

Advertisement

आदित्य ने आगे कहा, 'मैं दिल से अनु मलिक की इज्जत करता हूं. लेकिन सच कहूं तो आप किसी को भी पूरी तरह से नहीं जानते हैं. आप अगर किसी के साथ रहते भी हैं तो तभी भी आप सिर से पांव तक उन्हें नहीं जान सकते हैं. मेरा कोई हक नहीं है कि मैं अनु जी या उनकी लाइफ पर कमेंट करूं. जितना मैं उन्हें जानता हूं वो एक बेहतरीन इंसान हैं. मेरे साथ वो हमेशा बहुत अच्छे रहे हैं. आदित्य से अनु मलिक के #Me विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अनु जी की फैमिली है. उनकी दो बेटियां हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement