पैसों की तंगी में हैं मल्लिका शेरावत, पेरिस में घर खाली करने का आदेश

मल्लिका शेरावत को फ्रेंच कोर्ट ने पेरिस स्थित मकान का खाली करने का आदेशदिया है.  जानें क्या है वजह...

Advertisement
 मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को पेरिस स्थित मकान खाली करने का आदेश मिला है. फ्रेंच कोर्ट ने समय पर किराया ना दे पाने की वजह से कार्रवाई की है.

एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सनफैंस के साथ पेरिस के 16 एरांडिस्मेंट अपार्टमेंट में रहती हैं. उन पर 78,787 यूरो यानि 64 लाख का भुगतान ना करने का आरोप है. कपल पिछले साल जनवरी से यहां रह रहा है. फ्लैट का प्रति महीने का किराया 6,054 यूरो है.

Advertisement

ब्वॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनना चाहती हैं मल्लिका शेरावत

फ्लैट के मालिक ने कोर्ट में कहा कि मल्लिका ने कभी अच्छी तरह किराया नहीं चुकाया. सिर्फ 2,715 यूरो का एक ही भुगतान किया है. बता दें, कोर्ट ने 14 दिसंबर को उन्हें नोटिस भेजा था. मल्लिका और साइरिल को किराए का भुगतान करने को कहा था. जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और अब आखिरकार कोर्ट ने दोनों को मकान खाली करने का आदेश दे दिया है.

बता दें, 14 नवंबर को पेरिस की अदालत में सुनवाई के दौरान मल्लिका के वकील ने आर्थिक तंगी का हवाला दिया था. साथ ही कहा था कि वो अभी किराया चुकाने की स्थिति में नहीं हैं .इसकी वजह एक्ट्रेस को नियमित रूप से काम ना मिलना है.

शादी क‍ी खबरों पर भड़कीं मल्लिका शेरावत, कहा- अफवाहें न फैलाई जाएं

Advertisement

कुछ समय पहले भी मल्ल‍िका शेरावत को पेरिस के घर से निकाले जाने की खबर आई थी. हालांकि तब एक्ट्रेस ने खबरों का खंडन किया था. उन्होंने सफाई में कहा कि मीडिया में कुछ को लगता है कि मेरे पास पेरिस में एक अपार्टमेंट है, यह पूरी तरह झूठ है. यदि किसी ने मुझे दान किया है तो प्लीज उसका पता भेज दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement