वायरल वीडियो के बाद आने जा रहा है प्र‍िया का वेलेंटाइन डे स्पेशल टीजर

रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक ही वीडियो क्लि‍प से दुनियाभर में छा गई हैं

Advertisement
प्रि‍या प्रकाश प्रि‍या प्रकाश

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक ही वीडियो क्लि‍प से दुनियाभर में छा गई हैं. वेलेंटाइन वीक में वायरल हुए उनके शानदार एक्सप्रेशन वाले वीडियो की बदौलत ये एक्ट्रेस दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होगा क्योंकि पूरी प‍िक्चर अभी बाकी है. जी हां, प्रि‍या प्रकाश ने अपने ऑफिश‍ियल अकाउंट से शेयर करते हुए बताया है कि वेलेंटाइन

Advertisement

डे स्पेशल उनकी फिल्म का टीजर आज शाम 7 बजे आने जा रहा है.

इस टीजर का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. क्योंकि गाने के एक वीडियो में प्रिया की एक झलक के बाद वो इंटरनेशनल सेलेब को टक्कर देने लग गईं हैं. फिर जब टीजर सामने आ रहा है तो इंतजार होना लाजमी है.

नेशनल क्रश बनीं प्र‍िया प्रकाश

बता दें वेलेंटाइन्स वीक पर एक वीडियो क्ल‍िप तेजी से वायरल हुई. इस वीडियो को हजारों बार शेयर और लाखों लाइक मिले हैं. ये वीडियो क्ल‍िप मलयाली गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का है. ये गाना अपकमिंग मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' का है. इस वीडियो क्लि‍प में नजर आने वाली डेब्यूटेंट मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर हैं. प्रिया के एक्सप्रेशन इतने फेमस हुए कि उन्हें अब नेशनल क्रश तक कहा जा रहा है.

Advertisement

परिवार को पसंद नहीं आ रहा है फेम

एक्ट्रेस को मिल रहे इस फेम से उनका परिवार नाखुश है. एक्ट्रेस प्रिया की मां ने उनकी बेटी को दुनियाभर में मिल रही इस अटेंशन पर चुप्पी तोड़ी है. वेबसाइट www.thenewsminute.com से हुई बातचीत में प्रिया प्रकाश की मां प्रीथा ने जानकारी दी कि प्रिया को हॉस्टल भेज दिया गया है. जब प्रीथा से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया गया? तो उन्होंने कहा कि अचानक प्रिया को मिल रही इस पॉपुलैरिटी के चलते वे परेशानी में हैं. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने प्रिया को फिल्म रिलीज होने से पहले कोई भी इंटरव्यू देने से मना कर दिया है. प्रीथा ने कहा, 'डायरेक्टर का कहना है कि प्र‍िया तब तक कोई इंटरव्यू नहीं देंगी जब तक कि उनकी फिल्म रिलीज ना हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement