महेश बाबू की फिल्म का US में भी धमाल, 4 दिन में 125 करोड़ पार

फिल्म ''भारत अने नेनू'' दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को रिलीज होने के बाद फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
भारत अने नेनू भारत अने नेनू

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

महेश बाबू की फिल्म ''भारत अने नेनू'' 2018 की सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. यह फिल्म दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की इस सफलता से महेश बाबू बहुत खुश हैं. शुक्रवार को रिलीज होने के बाद फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म ने चार दिन में वर्ल्डवाइल्ड कुल 125 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement

 पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के बाद शनिवार को भी इस फिल्म ने बहुत अच्छा कलेक्शन किया. फिल्म ने दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए. फिल्म ने यूएस में भी 20 लाख डॉलर की कमाई कर ली है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की अमेरिकी कमाई का लेखा-जोखा पेश किया है.

 महेश बाबू की फिल्म ने दो दिन में कमाए 100 Cr, बनाया ये रिकॉर्ड

 तरण के ट्वीट के आधार पर फिल्म ने यूएस में 16.42 करोड़ की कमाई की है. वीकएंड के पहले तक फिल्म ने 14,02,713 लाख डॉलर कमा लिए थे. वीकएंड में भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया. शनिवार को फिल्म की कमाई 6,97,592 लाख डॉलर रही, वहीं रविवार को फिल्म ने 3,67,651 लाख डॉलर कमाए.  

इस खास मौके पर पूरी इंडस्ट्री महेश बाबू को बधाई दे रही है. निर्देशक एसएस राजमौली, सुधीर बाबू, हरीश शंकर और कई अन्य लोग अपने सोशल मीडिया पर महेश के काम की सराहना कर रहे हैं.

महेश बाबू की फ‍िल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, इंडस्ट्री ने दी बधाई

Advertisement

इस फ‍िल्म में महेश इस राजनीतिक नाटक में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे है. भारत एएन नेनु में एक युवा ग्रेजुएट की यात्रा का प्रदर्शन किया गया है जो अपने राज्य से युवाओं के अधिकारों के लिए लड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement