साल 2016 में जम्मू कश्मीर स्थित उरी में इंडियन आर्मी के हेडक्वॉर्टर पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकी ठिकानों पर हमला बोला. इस स्ट्राइक पर बॉलीवुड में फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' भी बनी है. इसी विषय पर अब एक वेब सीरीज 'अवरोध' भी आ गई है.
यह वेब सीरीज पत्रकार शिव अरुर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियन मोस्ट फियरलेस' पर आधारित है और इस सीरीज में स्ट्राइक के हर हिस्से को विस्तार से दिखाया जाएगा. 'अवरोध' में मधुरिमा तुली ने पत्रकार नम्रता जोशी का किरदार निभाया है. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मधुरिमा तुली ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, "मैं एक सीनियर रिपोर्टर का किरदार प्ले कर रही हूं. जिसमें वो सच्चाई की खोज में जुटी रहती है. हर क्षेत्र में मीडिया का इम्पॉर्टेंट रोल होता है. चाहे वो हमारी इंडस्ट्री हो,पॉलिटिक्स हो या सेना हो. लेकिन क्या होता है कि कभी-कभी जर्नलिज्म में आप ज्यादा घुस जाते हैं, बह जाते हैं तो कभी-कभी लाइन क्रॉस हो जाती है."
"वही है इसमें, कि नम्रता को चुप करा दिया जायेगा या इसकी बात रखी जाएगी या ये सच्चाई ढूंढ़ पाएगी, ये है नम्रता जोशी की कहानी. आखिरी में वो अपनी एक बुक लिख बैठती है स्ट्राइक के ऊपर क्योंकि उसने पूरी जर्नी अपनी आंखों से देखी हुई होती है कि क्या हुआ क्या नहीं हुआ. और ये कहानी उसी के नरेशन से शुरू होती है. मतलब वही पूरी कहानी बता रही है'.
मधुरिमा तुली ने तेलुगु फिल्म सत्ता से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कई विज्ञापन, फिल्में और सीरियल किए लेकिन उन्हें पहचान मिली एकता कपूर की सीरियल कुमकुम भाग्य से, जिसमें उन्होंने तनु का किरदार निभाया था. अपने सभी किरदारों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे अपने सारे ही किरदार बहुत पसंद हैं, जो भी मैंने निभाए हैं, लेकिन ये नम्रता जोशी का किरदार फिलहाल मुझे बहुत पसंद आया."
इन चैलेंजेज का करना पड़ा सामना
"मुझे ये शो करने के बाद पता चला की जर्नलिज्म इतना आसान काम नहीं है. एक गलत इन्फॉर्मशन अगर बाहर आ गई तो आपकी जॉब रिस्क में आ जाती है, लाइफ रिस्क में आ सकती है, बहुत सारी चीजें हैं. बिलकुल भी आसान नहीं है काम, कभी-कभी 24 घंटे, दो-दो दिन खड़ा रहना पड़ता है सिर्फ एक इंटरव्यू लेने के लिए."
"ये रोले प्ले करने के बाद काफी कुछ सीखने को मिला, काफी अप्स एंड डाउन थे, बहुत क्रूशियल कैरेक्टर है ये शो में. काफी मजा भी आया मुझे और काफी रिस्पेक्ट भी जाग गई मेरे अंदर एक जर्नलिस्ट के लिए क्योंकि वो काफी मेहनत करते हैं और काफी अच्छा काम करते हैं लेकिन कभी-कभी थोड़ा लाइन क्रॉस हो जाता है. वही संभालनी होती है जो इस शो में भी बताई गई है."
Money Heist: पार्ट 5 के साथ ही खत्म होगा नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो, जल्द होगा रिलीज
सीरीज में ये एक्टर्स भी शामिल
साथ ही मधुरिमा ने ये भी कहा, "इसमें अमित साध हैं जो ब्रीथ में नजर आए थे, नीरज कबी हैं जिनकी पाताल लोक आई थी, हर्षित हैं जो मैरी कॉम में थे, विक्रम गोखले सर है, अनंत महादेवन हैं. स्टार कास्ट बहुत ही कमाल की है. इनके साथ काम करके बहुत ही मजा आया है. मेरी खुशनसीबी है कि मुझे इस शो में हिस्सा बनने का मौका मिला."
अनुपमा का नया प्रोमो, क्या एक मां से 'मां' होने का अधिकार कोई छीन सकता है?
बता दें की वेब सीरीज 'अवरोध' में मुख्य किरदार में अमित साध मेजर विदीप सिंह, दर्शन कुमार मेजर रौनक गौतम, विक्रम गोखले प्रधानमंत्री, नीरज कबी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा अनंत महादेवन और आरिफ जकारिया भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं.
अमित त्यागी