Money Heist: पार्ट 5 के साथ ही खत्म होगा नेटफ्ल‍िक्स का पॉपुलर शो, जल्द होगा रिलीज

लॉकडाउन के दौरान इस पॉपुलर स्पैनिश ड्रामा ने काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. इसके कास्ट से लेकर इसकी धुन तक, मनी हाईस्ट ने सभी का दिल जीत लिया था.

Advertisement
Money Heist Money Heist

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

नेटफ्ल‍िक्स के पॉपुलर शो मनी हाईस्ट ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. इस हिट सीरीज को दुनियाभर से सराहना मिली थी. अब जल्द ही मनी हाईस्ट अपने आख‍िरी सीजन के पार्ट 5 के साथ लौटने वाला है. इसी के साथ ही यह हिट सीरीज खत्म हो जाएगी. नेटफ्ल‍िक्स ने ट्व‍िटर पर इस बात ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. फिलहाल, यह आख‍िरी पार्ट कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

नेटफ्ल‍िक्स ने सीरीज की एक फोटो शेयर कर बताया कि पार्ट 5 मनी हाईस्ट का आख‍िरी सीजन होगा. जहां एक ओर फैंस इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसके खत्म होने का भी अफसोस जता रहे हैं. यूजर्स ट्वीट कर खुशी और दुख का अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

जब आयुष्मान खुराना ने कहा था वो बनना चाहते हैं 'प्रोफेसर'

लॉकडाउन के दौरान इस पॉपुलर स्पैनिश ड्रामा ने काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. इसके कास्ट से लेकर इसकी धुन तक, मनी हाईस्ट ने सभी का दिल जीत लिया था. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस शो के दूसरे वर्जन में काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी. उन्होंने एक वीड‍ियो शेयर कर कहा था कि वे इस सीरीज के लीड कैरेक्टर यानी प्रोफेसर का किरदार निभाना चाहते हैं.

Advertisement

अमिताभ ने किया ट्वीट, 'दुर्जनों के वचन से सज्जनों का गौरव कम नहीं होता'

सुशांत सिंह केसः CBI जांच की मांग पर शिवसेना बोली- राजनीति करना पाप

मनी हाईस्ट की चर्चा करें तो यह स्पेन के रॉयल मिंट (जहां नोट की छपाई होती है) को लूटने की साज‍िश पर बनी है. सीरीज का असली नाम- लकासा डी पपेल (कागज का महल) है. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन में दो पार्ट और दूसरे सीजन में दो पार्ट रिलीज हो चुकी है. अब यह आख‍िरी पार्ट 5 इस स्पैनिश ड्रामा का अंतिम भाग होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement