धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अब नई भूमिका में नजर आएंगी. माधुरी अब अभिनेत्री के अलावा निर्माता भी बन गई हैं. अपने पती श्रीराम नेने के साथ मिलकर उन्होंने इस नए प्रोफेशन में कदम रखा है. ये जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर दी है.
माधुरी ने हाल ही में प्रोडेक्शन हाउस की पहली फिल्म की शूटिंग के लिए मुहूर्त क्लैप किया है. इस शुभ मौके पर उनके पति नेने भी वहां मौजूद थे. माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो एक मुस्कुराहट के साथ क्लैपरबोर्ड को हिट करती नजर आईं.
श्रीदेवी का रोल करेंगी माधुरी दीक्षित, जाह्नवी ने कहा- शुक्रिया
माधुरी के प्रोडक्शन हाउस का नाम आरएनएम मूवी प्रोडेक्शन रखा गया है. हाउस की पहली फिल्म एक मराठी फिल्म है फिल्म का नाम '15 अगस्त' रखा गया है.
अपने नए प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात करते हुए माधुरी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो ये उनके एक्टिंग करियर से काफी अलग है. अपनी फील्ड में मैं निपुण हूं और वहां मेरे पास फैसले लेने की आजादी भी है. जबकी यहां पर एक ग्रुप के साथ काम किया जाता है. यहां के डिसीजन मैं और नेने दोनों मिल कर लेते हैं.
'एक दो तीन' गाने पर ट्रोल हुईं जैकलीन, फैंस ने कहा- माधुरी की बेइज्जती
एक्टिंग करियर की बात करें तो माधुरी की झोली फिलहाल फिल्मों से भरी हुई है. वो बकेट लिस्ट नामक फिल्म से मराठी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में भी वो वापसी करने जा रही हैं. बॉलीवुड में उनकी अगली फिल्म डबल धमाल है. फिल्म में उनके अपोजिट अनिल कपूर और अजय देवगन होंगे.
हंसा कोरंगा