लॉकडाउन में जादू है जिन्न का फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा की लाइफ हुई वर्चुअल

अदिति ने सीरियल ये जादू है जिन्न का के शूट के बारे में बताया कि अदिति ने अमन के कैरेक्टर के लिए कई लडकों के साथ शूट किया और लास्ट में विक्रम सिंह चौहान के साथ शूट हुआ और विक्रम अमन के कैरेक्टर के लिए फाइनल हुआ.

Advertisement
अदिति शर्मा अदिति शर्मा

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

सीरियल “ये जादू है जिन्न का” में रोशनी का किरदार निभाने वाली पॉपुलर और टीवी की चहेती अदिति शर्मा इस लॉकडाउन में सोशल मीडिया के सहारे हैं और साथ ही निभा रही हैं वर्चुअल यारियां. जी हां, इन दिनों अदिति शर्मा विडियो कॉल पर अपने दोस्तों के साथ घंटों बातें करती हैं. सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से कनेक्ट होती हैं और अपने शूटिंग के दिनों को याद करती है.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में अदिति ने बताया, 'लॉकडाउन के चलते मैं अपने घर पर ही हूं और इसी दौरान मुझे अपने बारे में कई चीजें पता चली है जैसे की मैं बहुत अच्छा स्कैच कर लेती हूं और आजकल मैं ज्यादा समय स्कैचिंग करके ही बिताती हूं.”

शो को याद कर रही हैं अदिति

वैसे इन दिनों शो की शूटिंग बंद है लेकिन अदिति को अपने शो और अपने कैरेक्टर रोशनी की बहुत याद आती है. एक्ट्रेस ने अदिति और रौशनी में क्या समानताएं है इसके बारे में भी बताया, ''अदिति का मानना है कि रोशनी जितनी मस्तीखोर हैं रियल लाइफ में मैं भी हूं रोशनी हो या अदिति दोनों को ही झूठ बोलना नहीं आता, रोशनी जैसे अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करती हैं, मैं भी करती हूं.”

अक्षय कुमार के बेटे ने बेक किया केक, मां ट्विंकल ने शेयर की फोटो

Advertisement

लॉकडाउन: काम नहीं मिलने से परेशान मनीष पॉल, बोले- मैं मुंडन भी होस्ट कर दूंगा

साथ ही अदिति ने सीरियल ये जादू है जिन्न का के मॉर्निंग शूट के बारे में बताया कि अदिति ने अमन के कैरेक्टर के लिए कई लडकों के साथ शूट किया और लास्ट में विक्रम सिंह चौहान के साथ शूट हुआ और विक्रम, अमन के कैरेक्टर के लिए फाइनल हुआ. वैसे विक्रम के साथ अदिति की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी है. अदिति ने बताया, “विक्रम बहुत सपोर्टिंग है और उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है, वो सबसे बेस्ट हैं.”

सेट पर अदिति और विक्रम की बहुत मस्ती चलती रहती है. सेट पर सब साथ में pubg भी खेलते हैं. फैन्स के लिए अदिति का यही मैसेज है कि घर पर रहकर सेफ रहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement