सैफ अली खान की लाइव चैट के बीच आए क्यूट तैमूर, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

सैफ हाल ही में एक लाइव वीडियो पर बातचीत कर रहे थे कि अचानक नन्हें नवाब तैमूर अली खान आकर उनकी फोटो पर टिप्पणी करने लगे. ऐसे में सैफ का रिएक्शन देखने वाला था. सैफ बेटे तैमूर की बात से इतना कन्फ्यूज हो गए कि उनकी उलझन देखकर लोगों को हंसी आ जाए.

Advertisement
सैफ अली खान सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में काम बंद है और स्टार्स घर पर बैठे हैं. ऐसे में ज्यादातर सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत और इंटरव्यू दे रहे हैं. अब आप घर में हों तो किसी ना किसी का तो बातों के बीच में आना बनता है और स्टार्स के साथ ये आजकल बहुत हो रहा है. सैफ अली खान इस बात का नया उदाहरण हैं.

Advertisement

असल में सैफ हाल ही में एक लाइव वीडियो पर बातचीत कर रहे थे कि अचानक नन्हें नवाब तैमूर अली खान आकर उनकी फोटो पर टिप्पणी करने लगे. ऐसे में सैफ का रिएक्शन देखने वाला था. सैफ बेटे तैमूर की बात से इतना कन्फ्यूज हो गए कि उनकी उलझन देखकर लोगों को हंसी आ जाए.

हालांकि तैमूर अपनी मस्ती में काफी क्यूट लग रहे हैं. वो सैफ से सवाल पूछते हैं कि इस फोटो में क्या हो रहा है? सैफ कन्फ्यूज होते हैं और उल्टा तैमूर से पूछते हैं कौन सा फोटो? तैमूर उनके लाइव वीडियो की ओर इशारा करते हैं और कहते हैं ये फोटो और फिर चले जाते हैं. इसपर सैफ अली खान बुरी तरह उलझ जाते हैं. ये वीडियो सैफ के फैन पेज से वायरल होना शुरू हो गया है.

Advertisement

स्टार्स हो रहे वीडियोबॉम्ब

बता दें कि इन दोनों स्टार्स एक दूसरे को वीडियो में बॉम्ब करने में लगे हुए हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लाइव वीडियो में लाइट जलाकर सभी का दिल जीत लिया था. तो वहीं सलमान खान और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ रहने का खुलासा भी एक वीडियो के जरिए ही हुआ.

घर में चमगादड़ घुसने से उड़े अमिताभ के होश, बोले कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा

लॉकडाउन में करण जौहर का हुआ ऐसा हाल, फोटो देख पहचानना मुश्किल

यूलिया अपने चैट शो पर लाइव थीं कि तभी सलमान खान उनके वीडियो के बीच में आकर कंप्यूटर में झांकने लगे. ऐसे में यूलिया काफी शर्मा गई थीं. कहना पड़ेगा लॉकडाउन में स्टार्स के साथ अजब ही मस्ती हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement