कोरोना वायरस को लेकर शुरू से ही ये खबर आ रही है कि ये चमगादड़ के जरिए इंसान में फैला. इस खबर के आने के बाद से लोग चमगादड़ को लेकर काफी सतर्क हैं. अब अगर ऐसे में कोई चमगादड़ आपके घर में घुस आए और जाने का नाम ना ले तो क्या हो? शायद इस बात को सोच कर आप भी डर जाएंगे. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ बिलकुल ऐसा ही हुआ है.
अमिताभ ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने बताया कि उनके बंगले जलसा के एक कमरे में चमगादड़ घुस आया जिसे निकालने में उन्हें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. आमिताभ ने ट्वीट किया, 'जूरी के देवियों और सज्जनों, इस घंटे की खबर...ब्रेकिंग न्यूज...क्या आप यकीन करेंगे एक चमगादड़ जलसा में तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में घुस आया. बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला. कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा.
उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ ने प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, रणबीर कपूर, रजनीकांत, आलिया भट्ट और अन्य सुपरस्टार्स के साथ मिलकर एक घर में बनाई शॉर्ट फिल्म फैमिली में काम किया था. ये फिल्म कोरोना वायरस की जागरूकता फैलाने के लिए थी.
aajtak.in