लॉकडाउन का सारा अली खान पर पड़ा कुछ ऐसा असर, फोटो शेयर कर बताया

सारा ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की हैं. पहली फोटो उन्होंने लॉकडाउन के पहले दिन की बताई है. वहीं दूसरी फोटो लॉकडाउन 61वें दिन की है. उन्होंने कुछ बोला नहीं है लेकिन फोटोज के जरिए पूरी कहानी बयां कर दी है.

Advertisement
सारा अली खान सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

कोरोना वायरस ने हर किसी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी है. अब जिंदगी पटरी पर तो लौटेगी लेकिन वैसी नहीं रहेगी जैसी हुआ करती थी. इस बीच एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी बतया है कि उन पर लॉकडाउन का क्या असर पड़ा है. उन्होंने कुछ बोला नहीं है लेकिन फोटोज के जरिए पूरी कहानी बयां कर दी है.

Advertisement

सारा पर दिखा लॉकडाउन इफेक्ट

सारा ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की हैं. पहली फोटो उन्होंने लॉकडाउन के पहले दिन की बताई है. वहीं दूसरी फोटो लॉकडाउन 61वें दिन की है. अब पहली फोटो में तो सारा नमस्ते करती दिख रही हैं. लेकिन वहीं दूसरी फोटो में उनका अंदाज, उनका लुक, सब कुछ बदल गया है. वो अजीब सा चेहरा बना कुछ बयां करने की कोशिश कर रही हैं. वो दिखा रही हैं कि इस लंबे लॉकडाउन के चलते उनकी हालत कैसी हो गई है.

सारा की हर फोटो की तरह इसे भी फैंस पसंद कर रहे हैं. सारा का ये फनी अंदाज हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. वैसे बता दें कि कुछ दिन पहले सारा अली खान ने अपने ग्रेजुएशन के दिनों की फोटोज भी शेयर की थीं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर किसी ने सारा को बधाई दी थी और उनकी तारीफ की थी.

Advertisement

कुछ कुछ होता है: 22 साल बाद मिस ब्रिगेंजा का मिस्टर मल्होत्रा के लिए स्पेशल मैसेज

e Sahitya Aajtak: आरोपों पर मालिनी का बेबाक अंदाज, जब पाक में गाया तब बीजेपी सरकार नहीं थी?

कुली नंबर 1 में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान पिछली बार फिल्म लव आज कल 2 में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही थी. वो अब एक्टर वरुण धवन संग फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाली हैं. फिल्म को कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन कर दिया गया है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement