कुछ कुछ होता है: 22 साल बाद मिस ब्रिगेंजा का मिस्टर मल्होत्रा के लिए स्पेशल मैसेज

अब फैंस को खुश करते हुए अर्चना पूरण सिंह ने इस लॉकडाउन में मिस ब्रिगेंजा की वापसी करवा दी है. उन्होंने 22 साल बाद फिर मिस ब्रिगेंजा बन मिस्टर मल्होत्रा यानी अनुपम खेर के लिए स्पेशल मैसेज भेजा है.

Advertisement
कुछ कुछ होता है में अर्चना पूरण सिंह कुछ कुछ होता है में अर्चना पूरण सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

साल 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है कि यादें तो सभी के मन में ताजा है. फिल्म को हर किसी ने भरपूर प्यार दिया और कई एक्टर्स के करियर भी बना दिए. फिल्म में अर्चना पूरण सिंह ने मिस ब्रिगेंजा का रोल प्ले किया था. उनका किरदार इतना फनी था कि आज भी लोग उन्हें इस रूप में याद करते हैं.

Advertisement

अर्चना फिर बनी मिस ब्रिगेंजा

अब फैंस को खुश करते हुए अर्चना पूरण सिंह ने इस लॉकडाउन में मिस ब्रिगेंजा की वापसी करवा दी है. उन्होंने 22 साल बाद फिर मिस ब्रिगेंजा बन मिस्टर मल्होत्रा ( अनुपम खेर) के लिए स्पेशल मेसेज भेजा है. अर्चना पूरण सिंह ने टिक टॉक पर एक फनी वीडियो बनाया है. वीडियो में अर्चना कह रही हैं- मल्होत्रा तुम्हें कहा था कि लॉकडाउन हो जाएगा, और तुम अपनी मिस ब्रिगेंजा से मिलने भी नहीं आए. अकेले लॉकडाउन हो गए हो. भूल गए वो कॉलेज के दिन. मिस ब्रिगेंजा को तुम्हारी कॉल का इंतजार है.

@archanapuransingh

Miss Braganza ka lockdown message... Malhotra ko!##kuchkuchhotahai ##archanapuransingh ##missbraganza

♬ original sound - archanapuransingh

हाउस हेल्प ने अर्चना पूरण सिंह को गिफ्ट किया गुलदस्ता, बताया ब्यूटीफुल गर्ल

शाहरुख खान की वेब सीरीज बेताल रिलीज, जोम्बीज से है आर्मी की जंग

अनुपर खेर को किया याद

Advertisement

अब आपको बता दें कि फिल्म कुछ कुछ होता है में अनुपर खेर मिस्टर मल्होत्रा के रोल में दिखे थे. फिल्म में उनकी मिस ब्रिगेंजा संग मस्ती सभी को खूब पसंद आई थी. अब इतने सालों बाद फिर अर्चना पूरण सिंह ने मिस ब्रिगेंजा बन अपने दोस्त अनुपम खेर को याद किया है. ऐसे में अनुपम खेर इस वीडियो पर कैसे रिएक्ट करते हैं, ये देखने वाली बात होगी.

वैसे इस समय इस वीडियो को फैंस का तो भरपूर प्यार मिल रहा है. हर कोई अर्चना पूरण सिंह की तारीफ कर रहा है. लोगों की फिल्म से जुड़ी हर याद ताजा हो गई हैं. बता दें कि इस लॉकडाउन में अर्चना पूरण सिंह अपनी हेल्पर भाग्यश्री के चलते भी सुर्खियों में हैं. भाग्यश्री की हर वीडियो वायरल रहती है और अर्चना भी उन्हें खूब मोटिवेट करती हैं. अभी हाल ही में भाग्यश्री ने अर्चना को एक बुके गिफ्ट किया था. उस वीडियो को काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement