नूतन की पोती को लॉन्च कर रहे हैं सलमान, लिखा- 'हीरोइन मिल गई'

नूतन की पोती प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे सलमान खान. 100 नए चेहरों के ऑडिशन के बाद मिला प्रनूतन को ये रोल.

Advertisement
नूतन-प्रनूतन नूतन-प्रनूतन

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

सलमान खान बॉलीवुड में कईयों के गॉडफादर हैं. अब वे लेजेंडरी एक्ट्रेस नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.

प्रनूतन बहल अपनी डेब्यू मूवी में न्यूकमर जहीर इकबाल के साथ कास्ट होंगी. मूवी को सलमान खान फिल्मस, मुराद खेतानी, अश्विन वर्दे के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. इसे नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर में कश्मीर में शुरू होगी.

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स से सलमान ने कहा, ''प्रनूतन को फिल्मों में लॉन्च करने पर मैं काफी खुश हूं. प्रनूतन अपने खानदान की एक्टिंग लीगेसी को आगे बढ़ाएंगी. वे अपनी एक्टिंग से सभी को गर्व महसूस कराएंगी.''

डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने मूवी के लिए 100 नए चेहरों का ऑडिशन लिया था. लेकिन उन्हें कोई पसंद नहीं आया. एक दिन सोशल मीडिया पर उन्होंने प्रनूतन की तस्वीरें देखीं. फिर उन्होंने सलमान को ये फोटो भेजी. दबंग खान भी प्रनूतन को देखकर इंप्रेस हो गए थे. बता दें, नूतन ने वकालत की पढ़ाई की है.

एक्टर मोहनीश बहल और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें मैंने प्यार क्या, हम आपके हैं कौन!, हम साथ साथ हैं शामिल हैं.

कौन हैं जहीर इकबाल

जहीर की भी सलमान खान संग जान पहचान है. सलमान उन्हें प्यार से जहीरो कहते हैं. जहीर सलमान के बचपन के दोस्त इकबाल के बेटे हैं. सलमान ने अपने ट्वीट में बताया था कि बचपन में इकबाल उनका बैंक हुआ करता था. अब भी उन पर इकबाल के 2011 रुपये उधार हैं. जहीर का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन उनके पिता की सलमान से दोस्ती होने का उन्हें फायदा मिलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement