हेमा मालिनी की नातिन के लिए लता मंगेशकर ने भेजा स्पेशल गिफ्ट

ईशा देओल ने अक्टूबर में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. ईशा देओल की मम्मी हेमा मालिनी और लता मंगेशकर एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. लता मंगेशकर ने ईशा को मां बनने के बाद स्पेशल गिफ्ट और अपनी आशीर्वाद भेजा है.

Advertisement
लता मंगेशकर, हेमा मालिनी लता मंगेशकर, हेमा मालिनी

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

ईशा देओल ने अक्टूबर में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. ईशा देओल की मम्मी हेमा मालिनी और लता मंगेशकर एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. लता मंगेशकर ने ईशा को मां बनने के बाद स्पेशल गिफ्ट और अपनी आशीर्वाद भेजा है.

लता मंगेशकर संग अपने रिश्तों पर हेमा ने कहा- 'इस इंडस्ट्री में जहां हर शुक्रवार को रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं, मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं कि मेरे कुछ यहां परमानेंट रिलेशनशिप्स हैं.'

Advertisement

मथुरा जंक्शन पर सांड के हमले में बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी

हेमा और लता कई सालों से स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. हेमा ने कहा- 'लता जी ने 1969 में मेरी पहली फिल्म सपनों के सौदागर के लिए गाना गाया था. उसके बाद वो मेरी फिल्मों की आवाज बन गईं. उनकी सिंगिंग से स्क्रीन पर मेरी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगती थी.'

दोनों की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि हेमा चाहती थीं कि लता जी उनकी हर फिल्म में गाना गाएं. कहा जाता है कि हेमा ने गुलजार की फिल्म 'मीरा' को छोड़ दिया था क्योंकि लता जी ने फिल्म के लिए गाने से मना कर दिया था. दरअसल लता जी ने मीरा भजन अपने भाई के लिए रिकॉर्ड किया था, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में गाने से मना कर दिया था.

Advertisement

सनी देओल से रिश्ते पर बोलीं हेमा मालिनी- एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले आए थे मिलने

हेमा कहती हैं- 'हां, लता जी और मैं हमेशा एक-दूसरे के दिमाग में रहते हैं.' लता जी कहती हैं- 'हेमा जी बहुत ग्रेसफुल और रॉयल हैं. मुझे लगता है कि वो 20 साल पहले संजय लीला भंसाली के लिए परफेक्ट पद्मावती होतीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement