इस साल मम्मी-पापा बने सोहा अली खान और कुणाल खेमू के लिए यह क्रिसमस ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. आखिर घर में नन्ही परी ने जो जन्म लिया है तो रौनक आनी ही है. क्रिसमस के मौके पर कुणाल ने बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने बेटी को अपना बेस्ट गिफ्ट बताया है.
कुणाल ने अपनी लिटिल एंजेल की इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. जिसमें इनाया बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. कुणाल ने कैप्शन में लिखा- हर दिन मैरी क्रिसमस होता है जब आपको दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा बहुत प्यार से देख रहा होता है. इनाया नाओमी की इस तस्वीर को 5 घंटे में 44,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
इनाया ने व्हाइट और पिंक फ्लोरल कपड़े पहने हैं. बालों में पिंक कलर की रबड़ लगाई हुई है. उनके चेहरे से क्यूटनेस और मासूमियत झलक रही है. लिटिल एंजेल इनाया की आंखे बहुत खूबसूरत हैं.
सोहा अली खान बनीं मम्मी, दिया बेटी को जन्म
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन दिनों सेलेब्स किड्स की बात करें तो तैमूर ही छाए हुए हैं. लेकिन इनाया नाओमी अपनी क्यूटनेस के ओवरडोज से तैमूर को तगड़ा कॉम्पटीशन दे रही हैं.
सोहा की साड़ी पर बवाल, मुस्लिम होने पर उठे सवाल
बता दें, 29 सितंबर को सोहा-कुणाल के घर इनाया का जन्म हुआ था. उस दिन महानवमी थी. इसलिए नाओमी नाम रखा गया. इस कपल ने चिलड्रन्स डे के दिन बेटी की पहली तस्वीर शेयर की थी.
हंसा कोरंगा