काला पर बैन के खिलाफ HC का फैसला, कुमारस्वामी बोले- ना करें रिलीज

कर्नाटक में काला से बैन हटाए जाने पर HC के फैसले पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य के वितरकों से इस माहौल में 'काला' रिलीज नहीं करने की अपील की.

Advertisement
रजनींकात और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी रजनींकात और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

पूजा बजाज / BHASHA

  • दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स से कहा है कि वह रजनीकांत की फिल्म रिलीज न करें. वितरकों को कर्नाटक का होने की दुहाई देते हुए उन्होंने कहा- 'इस तरह के माहौल में रजनीकांत की फिल्म 'काला' रिलीज नहीं करें. बता दें कि एक दिन पहले ही वितरकों के बैन लगाने के फैसले को कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Advertisement

कर्नाटक में हटा काला पर लगा बैन, 20 करोड़ के नुकसान की थी आशंका

कुमारस्वामी ने और क्या कहा?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुमारस्वामी ने कहा, 'राज्य सरकार के रूप में मुझे उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा और मैं इसका ध्यान रखूंगा. यह मेरी जिम्मेदारी भी है. हमें उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना होगा.' कुमारस्वामी ने कहा, 'एक मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर एक कर्नाटकवासी के तौर पर मैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर और वितरकों से इस माहौल में फिल्म रिलीज नहीं करने का आग्रह करता हूं.'

रजनीकांत ने क्या कहा?

एच डी कुमारस्वामी के इस बयान के बाद रजनीकांत ने भी एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने कहा, 'मैं एचडी कुमारस्वामी की स्थिति को समझता हूं. यह कर्नाटक के लिए अच्छा नहीं है. जब मेरी फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो रही है, तो कर्नाटक में फिल्म पर बैन कावेरी जल विवाद मुद्दे को ही हाइलाइट करेगा.

Advertisement

रजनीकांत ने कन्नड़ में राज्य फिल्म चैंबर्स से अपील भी की. उन्होंनें फिल्म को रिलीज होने की अपील की. रजनीकांत ने कहा-  'फिल्म चैंबर को यह सुनिश्चित करना है कि वितरकों के लिए कोई समस्या ना हो. यह सही नहीं है कि कर्नाटक फिल्म चैंबर काला पर बैन की मांग करे.'

रजनीकांत की 'काला' को लेकर दीवानगी, IT कंपनी ने भी किया छुट्टी का ऐलान

बता दें कि कावेरी विवाद पर हाल ही में रजनीकांत की एक टिप्पणी को लेकर राज्य में कन्नड़ समर्थित समूहों ने ‘काला’ की रिलीज रोकने की चेतावनी दी थी. कर्नाटक में फिल्म से जुड़े एक संगठन ने काला पर बैन लगाने की भी घोषणा की थी. इसके बाद रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत और एक्टर- प्रोड्यूसर ने कर्नाटक हाईकोर्ट में काला के रिलीज के वक्त सुरक्षा मुहैया करवाने की याचिका दायर की थी. इस मामले की सुनवाई के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह ‘काला’ के सिनेमाघरों में शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम करेंगे.

क्यों कर्नाटक में काला को बैन करने की मांग की जा रही है?

कावेरी विवाद में रजनीकांत के एक बयान के बाद कर्नाटक में उनकी फिल्म का प्रदर्शन बैन कर दिया गया था. रजनीकांत ने कहा था, कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी की मात्रा को कम करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश निराशाजनक है. राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए. इसके बाद KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया है. 10 समूहों ने कन्नड़ फिल्म काउंसिल से फिल्म को बैन करने की मांग भी की, क्योंकि वे कावेरी मामले में रजनीकांत के बयानों से असंतुष्ट थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement