कुमार सानू ने माफिया के सामने दिया था पहला परफॉर्मेंस, पिता ने मारा था थप्पड़

कुमार सानू ने कपिल के शो में खुलासा किया कि जब पिता को उनके पहले लाइव परफॉर्मेंस के बारे में पता चला तो वे बिलकुल भी खुश नहीं थे.

Advertisement
कुमार सानू कुमार सानू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

90 के दशक में कुमार सानू ने लोगों को अपने गानों पर खूब झुमाया. उन्होंने कई फिल्मों के गानों को अपनी आवाज देकर सभी को दीवाना बना लिया. लेकिन कुमार सानू का सिंगिंग करियर इतना आसान नहीं रहा. हाल ही में सानू द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के कई किस्सों को साझा किया.

Advertisement

सानू ने कपिल के शो में खुलासा किया जब पिता को उनके पहले लाइव परफॉर्मेंस के बारे में पता चला तो वे बिलकुल भी खुश नहीं थे. उन्होंने बताया, ''मैंने अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस माफिया गैंग के सामने रेलवे ट्रैक पर दिया था. मुझसे कुछ हिंदी गाने के लिए कहा गया. उस दौरान वहां पर लगभग 20 हजार लोग मौजूद थे. मैंने उनके सामने डरते-डरते गाना गाया और डांस भी किया. मैं बहुत खुशनसीब था उन्हें मेरा गाना पसंद आया.''

इसके आगे उन्होंने बताया कि जब उनके पिता को इस बारे में जानकारी मिली थी तो उन्होंने मेरी पिटाई कर दी. उन्होंने कहा, ''मेरे पिता रुढ़िवादी परिवार से हैं. जब उनको पता चला कि मैंने माफिया गैंग के सामने गाना गाया है तो उन्होंने मुझे जोर का थप्पड़ा जड़ दिया और कहा, यह गाना गाने का कोई तरीका नहीं है.''

Advertisement

बताते चलें कि सानू को पहला ब्रेक कंपोजर जोड़ी नदीम श्रवण ने महेश भट्ट की फिल्म आशिकी के लिए दिया था. यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी. सानू ने अपने गानों से लगभग तीन दशक तक फिल्मी दुनिया का मनोरंजन किया. इस दौरान उन्होंने कई हिट सॉन्ग दिए जिसमें दिल है कि मानता नहीं, तुम्हें अपना बनाने की कसम, ये काली काली आंखें, लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता और लड़की बड़ी अंजानी है जैसे गाने शामिल हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement