शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के नाम का शुक्रवार को ऐलान किया गया. साथ ही फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए गए. अब बॉलीवुड में कुछ हो और कमाल आर खान चुप रह जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है.
केआरके ने ट्वीट कर फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली को कॉपीकैट कह दिया. केआरके ने हॉलीवुड फिल्म 'वेन हैरी मेट सेली' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- तो कॉपीकैट इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को इस फिल्म से कॉपी किया है.
केआरके के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग शाहरुख खान के बचाव में आ गए. लोगों ने कहा कि 'वेन हैरी मेट सेली' से बॉलीवुड फिल्म 'हम तुम' प्रेरित थी. साथ ही इस थीम पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं.
इसके पहले शाहरुख और अनुष्का 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. पहले ये अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये किसी भी फिल्म के साथ क्लैश नहीं होगी.
स्वाति पांडे