बी-टाउन में छाया पोल डांस, जैकलीन-यामी के बाद इस एक्ट्रेस ने की शुरुआत

अभिनेत्री कृति खरबंदा फिटनेस के लिए पोल डांस का सहारा ले रही हैं. कृति ने साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 4' साइन की है और उनकी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' जल्द रिलीज होने वाली है.

Advertisement
कृति खरबंदा कृति खरबंदा

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

अभिनेत्री कृति खरबंदा फिटनेस के लिए पोल डांस का सहारा ले रही हैं. कृति ने साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 4' साइन की है और उनकी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' जल्द रिलीज होने वाली है. कीर्ति को इस कॉमेडी फिल्म में अपनी भूमिका के लिए फिट रहना है इसलिए उन्होंने इसके लिए फिटनेस डाइट फॉलो करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

मेल ही नहीं फीमेल एक्ट्रेस के एब्स भी चर्चा में, PHOTOS

कीर्ति ने पोल डांस के अलावा बॉलीवुड एंड कंटम्परेरी डांस क्लासेस भी लेनी शुरू कर दी है. कृति ने कहा,"पोल डांस फिटनेस और डांस की स्किल को बढ़ाने का शानदार तरीका है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले नहीं किया है और मैं इसका आनंद ले रही हूं."

वैसे पोल डांस करके खुद को फिट रखने का ट्रेंड बी-टाउन में जोरों पर है. जैकलीन से शुरू हुए इस ट्रेंड को यामी गौतम टीवी एक्ट्रेस नेहा ने भी रुटीन में अपनाया है. यामी का पोल डांस वीड‍ियो हाल ही में काफी वायरल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement