यूट्यूब पर 'कोलावरी डी' देखने वालों की संख्या 10 करोड़ के पार

तमिल एक्टर धनुष का साल 2011 में आया गाना 'कोलावरी डी' की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
एक्टर धनुष एक्टर धनुष

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

तमिल एक्टर धनुष का साल 2011 में आया गाना 'कोलावरी डी' की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

एक बयान के मुताबिक, 16 नवंबर, 2011 को रिलीज हुए 'कोलावरी डी' गाने ने बुधवार को यह उपलब्धि हासिल की है. धनुष द्वारा लिखे और गाए गए इस गाने के बोल और संगीत इसकी खासियत है, जिसने लोगों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित किया. यह गाना लोगों में खासा लोकप्रिय हुआ है.

Advertisement

'कोलावरी डी' का संगीत महज 18 साल के अनिरुद्ध रविचंद्रन ने तैयार किया है और इसे धनुष ने परंपरा से हटकर गाया था. यह गाना उनकी फिल्म '3' का भी हिस्सा रहा, जिसका निर्देशन उनकी पत्नी ऐश्वर्य ने किया था. इसमें श्रुति हासन ने भी अभिनय किया था.

देखें फिल्म 'कोलावरी डी' गाने का वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement