नीदरलैंड में धनुष के 'कोलावेरी डी...' पर युवकों ने किया डांस, वीडियो वायरल

धनुष का गाना 'कोलावेरी डी...' तो सबको यादा ही होगा. गाना रिलीज होने के बाद ही तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ा और बहुत जल्‍दी लोकप्रिय हो गया. इस गाने की दिवानगी ऐसी है कि नीदरलैंड के कुछ युवाओं ने इस पर डांस किया.

Advertisement
कोलावेरी डी की धुन पर थिरकते नीदरलैंड के युवा कोलावेरी डी की धुन पर थिरकते नीदरलैंड के युवा

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

धनुष का गाना 'कोलावेरी डी...' तो सबको यादा ही होगा. गाना रिलीज होने के बाद ही तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ा और बहुत जल्‍दी लोकप्रिय हो गया. इस गाने की दीवानगी ऐसी है कि नीदरलैंड के कुछ युवाओं ने इस पर डांस किया.

यह पूरा डांस यूट्यूब पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. इसमें ये युवक घर के किचन से लेकर मैदान तक इस गाने पर पूरी मस्‍ती के साथ डांस करते हैं.

Advertisement

वीडियो को अब तक करीब 17 लाख लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए वीडियो....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement