1 करोड़ से भी ज्‍यादा बार सुना गया 'कोलावरी डी'

अभिनेता रजनीकांत के दामाद धनुष के गीत 'कोलावरी डी' ने कुछ ही दिनों में अपार लोकप्रियता हासिल कर ली है. यह गीत 16 नवंबर को यूट्यूब पर जारी हुआ था और अब तक इसे एक करोड़ पांच लाख 59 हजार 994 मर्तबा सुना गया है.

Advertisement
धनुष धनुष

आईएएनएस

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2011,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

अभिनेता रजनीकांत के दामाद धनुष के गीत 'कोलावरी डी' ने कुछ ही दिनों में अपार लोकप्रियता हासिल कर ली है. यह गीत 16 नवंबर को यूट्यूब पर जारी हुआ था और अब तक इसे एक करोड़ पांच लाख 59 हजार 994 मर्तबा सुना गया है.

18 वर्षीय अनिरुद्ध रविचंदर ने इसका संगीत तैयार किया है. मजेदार बोलों वाले इस गीत को खुद धनुष ने ही गाया है. यह उनकी अगली फिल्म '3' का गीत है. धनुष की पत्नी व तमिल अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.

Advertisement

फिल्म में धनुष के साथ कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने अभिनय किया है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को यह गीत पसंद आ रहा है और इसके बोल सभी की जुबान पर चढ़ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement