9 द‍िन बाद र‍िलीज होगी केदारनाथ, सारा ने शेयर की Unseen फोटो

सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आएंगी.

Advertisement
सारा अली खान सारा अली खान

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

सारा अली खान  "केदारनाथ" से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. फिल्म में वे सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में हुई भीषण त्रासदी पर आधारित है.

र‍ियल टच देने के लिए फिल्म की शूट‍िंग ओर‍िजनल लोकेशन पर की गई है. अपनी पहली फिल्म की र‍िलीज से पहले सारा अली खान बहुत उत्साह‍ित हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म की तैयार‍ियों से जुड़ी कई अनसीन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement

इन तस्वीरों में सारा शूट‍िंग के दौरान कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं. सारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा, 9 द‍िन बाद र‍िलीज हो रही है केदारनाथ, इन पलों को याद कर रही हूं.

बता दें केदारनाथ में सारा और सुशांत ने ने अंडरवॉटर कई सारे सीन्स शूट किए हैं. इसके लिए शूटिंग के वक्त कुछ प्रोफेशनल ट्रेनर्स को भी बुलाया गया था. ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. इसके दो गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं.

केदारनाथ का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. इसका निर्माण संयुक्त रूप से अभिषेक और रोनी स्क्रूवाला ने किया है. "काई पो चे" के बाद दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब अभिषेक, रोनी और सुशांत की तिकड़ी किसी फिल्म में एक साथ काम कर रही है. फिल्म 7 दिसंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement